Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, मुख्य सचिव राजकुमार, राज्य पुलिस प्रमुख समेत अन्य उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एक अहम बैठक की। इस बैठक में गुजरात के भ्रष्ट कर्मचारियों, गैंगस्टरों और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में भ्रष्ट अधिकारियों, गैंगस्टरों और माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए कानून में जरूरी संशोधन करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस कार्रवाई में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। राजकोट के ताजटेर में टीआरपी गेम जोन में आग और पिछले गुरुवार को अहमदाबाद में रिश्वत लेते पकड़ा गया एएसआई. टीडीओ के मामले में सरकार ने ऐसे तत्वों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस ट्रांसफर नियमों में हुए अहम बदलाव
इसके लिए कानून में जरूरी बदलाव करने के लिए कानूनी एक्सपर्ट की मदद से नया कानून बनाया जाएगा या पुराने कानून में संशोधन किया जाएगा। इस कानून के लागू होने के बाद भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों या अधिकारियों के साथ-साथ गैंगस्टरों और जमीन हड़पने वालों पर भी कानूनी डंडा उठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ड्रोन दीदी आशा कमा रहीं लाखों, महिलाओं के लिए बनीं मिसाल, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी