Gujarat Bullet Train Project Update: जल्द ही लोगों को देश की पहली बुलेट ट्रेन में सफर आनंद मिलेगा। भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। पीएम मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट गुजरात के निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 4 को भी पार करेगा। ये बुलेट ट्रेन एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेगी। इसके लिए सूरत में कंक्रीट का पुल तैयार कर लिया गया है।
🚨 India’s multi-crore Bullet Train project is delayed following non –availability of trains from Japan, and late tendering.
---विज्ञापन---“multiple reasons for the delay, including “delay in invitation of tenders for systems (E-1) and rolling stock(R-1) packages” pic.twitter.com/YwcO7kzneK
— Indian Tech & Infra (@IndiaTechInfra) February 24, 2025
---विज्ञापन---
260 मीटर लंबे पुल का काम पूरा
गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बुलेट ट्रेन देश के 1350 किलोमीटर लंबे मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे (NE4) से होकर गुजरेगी। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में 5वें PSC (प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट) पुल का निर्माण पूरा कर लिया है। NHSRCL ने ताजा अपडेट में बताया है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सूरत जिले में कोसांबा के पास राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-4 पर 260 मीटर लंबा PSC पुल 22 फरवरी 2025 को पूरा हो गया।
Mumbai-Ahmedabad #BulletTrain update: 260m #PSCbridge cast near Kosamba, Surat
Read more: https://t.co/MQMT1z7TkZ
@nhsrcl #NHSRCL #HSR #MAHSR #Connectivity #Corridor #HighSpeedRail #NationalExpressway #SustainableDevelopment #UrbanMobility #UrbanTransit #RailAnalysis pic.twitter.com/69nSf1dOFE— Rail Analysis India (@RailAnalysis) February 25, 2025
एक्सप्रेसवे से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
यह प्रोजेक्ट दिल्ली और मुंबई के बीच राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे -4 को गुजरात के सूरत जिले में कोसांबा के पास एक एलिवेटेड वायडक्ट के जरिए से पार कर रही है। एक्सप्रेसवे से निकलने वाले वाहन चालक बुलेट ट्रेन को अपनी आंखों से गुजरते हुए देख सकेंगे। यहां बुलेट ट्रेन की भी बहुत अच्छी होगी। इस पुल में 104 पूर्वनिर्मित खंड हैं, जिनमें 50 मीटर, 80 मीटर, 80 मीटर और 50 मीटर विन्यास के 4 फैला रहेगा। इसका निर्माण संतुलित कैंटिलीवर विधि का उपयोग करके किया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में 1020 करोड़ में बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे; राज्य के इन 3 शहरों को जोड़ेंगे प्रोजेक्ट
यह पुल कहां है?
यह पुल सूरत और भरूच बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है। दिल्ली और मुंबई के बीच राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-4 का निर्माण चल रहा है। वाहनों और श्रमिकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ निर्बाध यातायात प्रवाह बनाए रखने और जनता की असुविधा को कम करने के लिए निर्माण कार्य की योजना बहुत सावधानी से बनाई गई थी। गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सूरत और नवसारी में बिलिमोरा के बीच दो पुल, वलसाड में एक तथा खेड़ा और सूरत में एक-एक पुल बनाया गया है। बुलेट ट्रेन का परीक्षण गुजरात में होने की संभावना है। बुलेट ट्रेन सबसे पहले सूरत के निकट चलेगी। इस खंड पर कार्य अपने सबसे उन्नत चरण में पहुंच चुका है।