Gujarat 319 Oxygen Parks Built in Ahmedabad: गुजरात के भूपेन्द्र पटेल मंगलवार को अहमदाबाद के बोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा पीपीपी आधार पर तैयार किए गए ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया। बोपाल बना यह ऑक्सीजन पार्क लगभग 1900 वर्ग मीटर का है। बता दें कि इस पिछले 5 सालों में मिशन मिलियन ट्रीज़ अभियान के तहत अहमदाबाद नगर निगम द्वारा क्षेत्र कुल 75 लाख पेड़ लगाए गए हैं।
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલના વરદ્હસ્તે અમદાવાદ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશન દ્વારા પીપીપી ધોરણે સાઉથ બોપલ ખાતે નવનિર્મિત ઑક્સિજન પાર્કનું લોકાર્પણ કરવામાં આવ્યું હતું. મુખ્યમંત્રીશ્રીએ ઑક્સિજન પાર્કની મુલાકાત લઈ વૃક્ષારોપણ પણ કર્યું હતું.
---विज्ञापन---આશરે 1900 ચો.મી. વિસ્તારમાં નિર્માણ… pic.twitter.com/60iYmLefLd
— CMO Gujarat (@CMOGuj) January 21, 2025
---विज्ञापन---
लगाए गए कई प्रकार के फूल
इस पार्ट में बैठने के लिए आकर्षक गजीबो और वॉकिंग ट्रैक बनाए गए हैं। इसके अलावा कई अलग-अलग प्रकार के फूलों के पौधे लगाए गए हैं। जिसमें सफेद चंपा, नारियल, मोगरा, मधुकामिनी, बोरसाली, बिलिपत्र, गरामालो, पिंटू फोरम, नीम, बादाम, गुलामहोर, सागौन, कैसडो, कैसिया पिंक सहित कई पौधे लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात के इन शहरों का होगा कायाकल्प; CM भूपेन्द्र पटेल ने मंजूर किए 605 करोड़
अहमदाबाद में कुल 319 ऑक्सीजन पार्क
अहमदाबाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा कुल 319 ऑक्सीजन पार्क/ शहरी वन तैयार किए गए हैं। जिसमें सेंट्रल जोन में 4, ईस्ट जोन में 84, नॉर्थ वेस्ट जोन में 59, नॉर्थ जोन में 36, साउथ वेस्ट जोन में 68, साउथ जोन में 29 और वेस्ट जोन में 43 ऑक्सीजन पार्क और अर्बन फॉरेस्ट तैयार किए गए हैं।
इसी तरह, शहर में उद्यानों और ऊर्ध्वाधर उद्यानों की बात करें तो मध्य क्षेत्र में 20, पूर्वी क्षेत्र में 28, उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 28, उत्तरी क्षेत्र में 43, दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में 29 सहित कुल 303 उद्यान हैं। दक्षिणी क्षेत्र में 31, पश्चिमी क्षेत्र में 81 और 5 नदी तटीय क्षेत्रों में कुल 303 उद्यान पाए जाते हैं।