GSEB 10th SSC Results 2025: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने बड़ी घोषणा की है। कक्षा 10 (एसएससी) 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस एग्जाम में 8.92 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
समीर गोहेल बने 99.99% अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र
गुजरात के राजकोट में JEE Main परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले समीर गोहेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, परिवार और अपनी मेहनत को दिया है। समीर ने 99.99% अंक प्राप्त किए हैं और उनका लक्ष्य आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना है। समीर के पिता एक फैक्ट्री में मजदूर हैं। बावजूद इसके, समीर ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। समीर का कहना है कि उनके शिक्षकों और परिवार का समर्थन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है।
समीर का क्या है लक्ष्य?
समीर का लक्ष्य आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना है। वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं।
#WATCH | Rajkot, Gujarat | Samir Gohel, who secured the first rank, says, “I have secured 99.99 % marks… It’s because of my teachers and family support, along with my own hard work. I want to pursue computer science engineering from an IIT. My father is a labourer in a factory,… https://t.co/4DBZTTgf7c pic.twitter.com/SvJpRFlMWH
— ANI (@ANI) May 8, 2025
कब हुई थी परीक्षा?
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र परीक्षा (एसएसएलसी) के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। इस साल, एसएसएलसी परीक्षा राज्य के 87 क्षेत्रों में 989 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 3203 परीक्षा स्थल और 31397 परीक्षा हॉल का उपयोग किया गया था। इस बार भी परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए थे, ताकि परीक्षार्थी अपने विद्यालयों से आसानी से मिल सकें।
पेपर बॉक्स ऑथेंटिकेशन एंड ट्रैकिंग एप्लीकेशन
प्रश्नपत्र पार्सल को जोन कार्यालय से परीक्षा हॉल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ‘पेपर बॉक्स ऑथेंटिकेशन एंड ट्रैकिंग एप्लीकेशन’ का उपयोग किया गया। इस साल परीक्षा समय पर संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 762485 नियमित परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए, जिनमें से 746892 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 620532 परीक्षार्थी प्रमाण-पत्र के लिए पात्र हुए। नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 83.08 प्रतिशत घोषित किया गया।
कैसा रहा गुजरात बोर्ड का परिणाम?
जबकि 82313 परीक्षार्थी रिपीट परीक्षार्थी के रूप में रजिस्टर्ड थे। इनमें से 78613 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इनमें से 25357 परीक्षार्थी सफल रहे, इनका परिणाम 32.26 प्रतिशत रहा। इसके अतिरिक्त जीएसओएस परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत कुल 19925 परीक्षार्थियों में से 18553 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जिसमें से 5043 परीक्षार्थी प्रमाण पत्र के लिए पात्र हुए। इनका परिणाम 27.18 प्रतिशत रहा।
जो छात्र पास नहीं हुए हैं, वे सभी जून-2025 में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा (Supplementary Examination) में बिना हताश या निराश हुए शामिल हो सकते हैं। ताकि कोई भी छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होकर अपने परिणाम को बेहतर बनाने का अवसर प्राप्त कर सके।
ये भी पढ़ें- Gujarat HSC Result 2025 Out: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें कितने फीसदी छात्रों को मिली सफलता?