---विज्ञापन---

गुजरातियों के लिए अच्छी खबर, अब आसान होने वाला है चश्वार से उदयपुर का सफर

Ahmedabad and Udaipur New Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है। ये नई ट्रेन अहमदाबाद-हिमतनगर-उदयपुर रूट पर चलेगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 27, 2025 14:55
Share :
Ahmedabad and Udaipur New Vande Bharat Express

Ahmedabad and Udaipur New Vande Bharat Express: गुजरात में अहमदाबाद और उदयपुर को जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च को लेकर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। भारतीय रेलवे जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रही है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। ये नई सर्विस अहमदाबाद-हिमतनगर-उदयपुर रूट पर चलेगी। रेलवे लाइन के सफल विद्युतीकरण के बाद जनवरी या फरवरी के आखिर तक इसके चालू होने की उम्मीद है।

नई वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। यह राजस्थान के उदयपुर से सुबह 6:10 बजे शुरू होगी और हिम्मतनगर में दो मिनट के स्टॉप के साथ सुबह 10:25 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन बदले में शाम 5:45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन से चलेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Republic Day: कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र बनी गुजरात की झांकी, जमकर बटोरी वाहवाही

कैसा होगा नई एक्सप्रेस का डिजाइन

रिपोर्ट के मुताबिक, नए डिजाइन वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 एसी चेयर कार कोच होंगे, जो यात्रियों को एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करेंगे। अहमदाबाद और उदयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग चार घंटे होगा, जबकि सड़क मार्ग से यात्रा में पांच घंटे लगेंगे। यह ट्रेन सेवा मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि यह ट्रेन अहमदाबाद हवाई अड्डे तक सुविधाजनक पहुंच भी प्रदान करती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gujarat: अब हफ्ते में दो बार चलेगी भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस; रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 27, 2025 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें