---विज्ञापन---

गुजरात

Gandhinagar: रेलवे फाटक मुक्त बनाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये की दी मंजूरी, जानें क्या है प्लान

Govt Approves Plan For Crossing Free Gujarat: गुजरात में रेलवे प्रणाली ने सुरक्षा उद्देश्यों के लिए 83 प्रमुख लेवल क्रॉसिंग को अंडर या ओवरब्रिज में बदलाव करके राज्य को फाटक मुक्त बनाने की कवायद शुरू की है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 6, 2025 20:42
Govt Approves Plan For Crossing Free
Govt Approves Plan For Crossing Free

Govt Approves Plan For Crossing Free Gujarat: रेलवे प्रणाली ने सुरक्षा उद्देश्यों के लिए गुजरात में 83 प्रमुख लेवल क्रॉसिंग को अंडर या ओवरब्रिज में परिवर्तित करके राज्य को फाटक मुक्त बनाने की कवायद शुरू की है। गुजरात को पूरी तरह फाटक मुक्त बनाने की यह योजना 1393 करोड़ रुपये की है, जिसके तहत राज्य में 83 लेवल क्रॉसिंग में से 11 को अंडर या ओवर ब्रिज में बदल दिया गया है।

गुजरात को टोल-फ्री बनाया जाएगा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, पिछले एक दशक में लगभग 1050 लेवल क्रॉसिंग को अंडरब्रिज या ओवरब्रिज में परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा, गुजरात में ब्रॉड गेज नेटवर्क पर सभी मानवरहित लेवल क्रॉसिंग को 2018 में ही खत्म कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

83 लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने की योजना

गुजरात में 83 लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने की योजना है। इनमें से 11 को अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज में बदल दिया गया है। दूसरी ओर, रेलवे ने गुजरात रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए बेदी बंदरगाह के साथ संपर्क के लिए मारुति सुजुकी कार संयंत्र तक रेलवे साइडिंग विकसित की है। कटोसन-बेचारजी-रानज लाइन का गेज परिवर्तन, निर्मित कारों की लोडिंग, घरेलू और निर्यात के उद्देश्य से बंदरगाहों तक परिवहन सेवाएं प्रदान की हैं।

ये भी पढ़ें- Gujarat: ‘जी-सफल’ और ‘जी-मैत्री’ योजनाएं होंगी शुरू, जानें विशेषताएं; कैसे उठा सकते हैं लाभ?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 06, 2025 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें