---विज्ञापन---

बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ की शादी तो पिता ने कराया मुंडन, बोले- वो हमारे लिए मर चुकी

Love Affairs in Gujarat: गुजरात के वडोदरा में एक बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की तो पिता ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया। पिता के इस कदम के बाद यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 8, 2023 14:07
Share :
Love Affairs in Gujarat
Love Affairs in Gujarat (Pic Credit- Google)

Love Affairs in Gujarat: गुजरात के वडोदरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद बेटी ने पिता को फोन कर इस बात की सूचना दी तो उन्होंने समाज के लोगों को इकट्ठा कर शोकसभा बुलाई और अपना मुंडन भी करा लिया। पिता अपनी बेटी के अंतरजातीय विवाह करने से नाराज था। बेटी का लंबे समय से लड़के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

जानकारी के अनुसार यह घटना वडोदरा के लिलोरा गांव की है। बेटी के जीते जी पिता द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करने यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। वाघोडिया तहसील के छोटे से गांव लिलोरा निवासी हसमुखभाई वालंद की बड़ी बेटी अर्पिता बीकाॅम अंतिम वर्ष की छात्रा है। 12 अक्टूबर को उसने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से विवाह रचा लिया। प्रेमी ऋत्विक उसी के गांव का रहने वाला है। शादी की सूचना बेटी ने पिता को 22 अक्टूबर को दी।

---विज्ञापन---

बेटी से नहीं अब कोई संबंध

बेटी के इस फैसले से पिता बुरी तरह टूट गए। इसके बाद माता-पिता ने बेटी से सारे रिश्ते-नाते तोड़ते उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को बुला कर शोक सभा कर ली। इतना ही नहीं पिता ने बेटी के नाम के आगे स्वर्गीय लिखवा लिया। पिता ने समाज को बताया कि अब उनका उनकी बेटी से कोई संबंध नहीं है। उनकी बेटी हमेशा के लिए मर चुकी है। बता दें कि गुजरात में प्रेम विवाह के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पाटीदार और ठाकोर समाज कानून में बदलाव की मांग उठा चुके हैं।

सीएम के सामने उठी कानून बनाने की मांग

पिछले दिनों पाटीदार समाज के कार्यक्रम में शामिल होने मेहसाणा पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल के सामने भी लोगों ने यह मांग उठाई थी। तब सीएम ने आश्वासन देते हुए विचार करने की बात कही थी। इससे पहले दाहोद में एक लड़की ने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया। तब भी नाराज पिता ने ऐसी ही शोक सभा का आयोजन किया था।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 08, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें