Mallikarjun Kharge On Ahmedabad Air India Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार का एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर समेत 241 यात्री मारे गए। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घटनास्थल का दौरा किया और सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।
एअर इंडिया प्लेन हादसे मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं आज दुख के साथ कहना चाहता हूं कि अहमदाबाद में बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। अहमदाबाद के इतिहास में इस घटना को कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना सही नहीं है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं और यह एक सामान्य बात है। इससे पहले विमान हादसे को लेकर अमित शाह ने कहा था कि दुर्घटना स्वभाव से अप्रत्याशित होती है और इसे हमेशा रोका नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें : ‘ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से पता चलेगा कि क्या हुआ था’? Plane Crash पर नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू का पहला बयान
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On #AirIndiaPlaneCrash, Congress national president Mallikarjun Kharge says, “Today, I want to say with sadness that a very big accident has happened in Ahmedabad. No one will forget this incident in the history of Ahmedabad…” pic.twitter.com/Y9PvEnFTDu
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 14, 2025
ऐसे समय में पूरे देश को साथ आना चाहिए : खड़गे
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में पूरे देश के लोगों को एक साथ आना चाहिए। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे लोगों की मदद करते रहें। अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत है, दवा या कोई और चीज जो यहां उपलब्ध नहीं है तो उन्हें उसका भी इंतजाम करना चाहिए।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On #AirIndiaPlaneCrash, Congress national president Mallikarjun Kharge says, “…It is not right to say that such accidents happen and it is a normal thing… In such a time, the people of the whole country should come together. I would request my… pic.twitter.com/FriD5VW03V
— ANI (@ANI) June 14, 2025
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On #AirIndiaPlaneCrash, Congress national president Mallikarjun Kharge says, “At the time of such a tragedy, no one should compete to take credit. Now that the black box has been found, we will see what the outcome is, because it is not right to blame… pic.twitter.com/B9sMbKdL8g
— ANI (@ANI) June 14, 2025
हादसे की जवाबदेही तय हो : कांग्रेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि ऐसी त्रासदी के समय किसी को श्रेय लेने की होड़ नहीं करनी चाहिए। अब जब ब्लैक बॉक्स मिल गया है तो देखेंगे कि हादसे का कारण क्या निकलता है, क्योंकि घटनास्थल पर किसी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। मुआवजा दिया जाना चाहिए, इसके अलावा जो भी जिम्मेदार है, उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : ‘शवों के लिए धक्के खाने पड़ रहे’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतक अयूब के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप