Vikas Padyatra Surat: सूरत समेत राज्य भर में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जश्न के तहत केंद्रीय जल मंत्री ने चौकबाजार किले से विकास पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चौक फोर्ट से अडाजण बस डिपो तक पदयात्रा में कई नेताओं के साथ शामिल हुए। राज्य भर में मनाए जा रहे विकास सप्ताह के तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत के ऐतिहासिक चौकबाजार किले से अडाजण बस डिपो तक ‘विकास पदयात्रा’ को हरी झंडी दिखाई। सूरत भी अलग-अलग बैनरों के साथ शामिल हुए।
વિકાસ સપ્તાહની ઉજવણી…
આદરણીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીના જાહેર જીવનના સફળ ૨૩ વર્ષ નિમિત્તે આયોજિત વિકાસ સપ્તાહની ઉજવણીના ભાગરૂપે સુરત ખાતે કેન્દ્રીય મંત્રી તેમજ પ્રદેશ અધ્યક્ષશ્રી માન. @CRPaatil જી ની વિશેષ ઉપસ્થિતિમાં આયોજિત ચોકબજારથી GSRTC બસ ડેપો, અડાજણ સુધીની… pic.twitter.com/ttnywkSbNn
---विज्ञापन---— Kanu Desai (@KanuDesai180) October 11, 2024
विकास यात्रा के 23 साल पूरे
इस यात्रा के दौरान वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में पूरे देश सहित गुजरात राज्य विकास के नए आयाम पर पहुंचा है। 23 साल पहले शुरू हुई विकास यात्रा में गरीबों और वंचितों के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं, किसानों और आदिम समूहों सहित नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करके सभी के साझा विकास को प्राथमिकता दी गई है।
— Kanu Desai (@KanuDesai180) October 11, 2024
वाइब्रेंट गुजरात, स्कूल प्रवेश उत्सव, गरीब कल्याण मेला, सेवासेतु जैसी कई विकासात्मक पहलों के माध्यम से गुजरात पूरे भारत के लिए एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री की उत्कृष्ट योजना के कारण गुजरात सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी देश में सबसे आगे है। वहीं, अब राज्य सरकार की ओर से ‘कैच द रेन’ प्रोजेक्ट के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रयास किए जा रहे हैं।
વિકાસ અને વિશ્વાસની પ્રતિબદ્ધતા…
આદરણીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીના જાહેર જીવનના સફળ ૨૩ વર્ષ નિમિત્તે આયોજિત વિકાસ સપ્તાહની ઉજવણીના ભાગરૂપે દાંડી બીચથી રાષ્ટ્રીય નમક સત્યાગ્રહ મેમોરિયલ હોલ સુધીની વિકાસ પદયાત્રામાં ધારાસભ્યશ્રીઓ, સંગઠનના હોદ્દેદારો-આગેવાનો અને નાગરિકો… pic.twitter.com/UDuTqewgH1
— Kanu Desai (@KanuDesai180) October 11, 2024
ये भी पढ़ें- गुजरात में 1200 पदों पर निकली भर्ती, असिस्टेंट टीचर बनने का मौका, जानें कब से करें आवेदन?