---विज्ञापन---

73 साल पुरानी कार को लेकर भारत से लंदन पहुंचा गुजरात का परिवार; 14 देश से गुजरे, तय की 12 हजार KM की दूरी

Business Man Traveled From Ahmedabad To London By Vintage Car: अहमदाबाद के एक कारोबारी ने अपनी विंटेज कार से लंदन तक की यात्रा 76 दिनों पूरी की। इसके लिए उन्होंने 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय की। व्यवसायी के साथ उनके पिता और बेटी भी थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 2, 2023 09:25
Share :
Business Man Traveled From Ahmedabad To London By Vintage Car
Business Man Traveled From Ahmedabad To London By Vintage Car (Pic Credit - Google)

Business Man Traveled From Ahmedabad To London By Vintage Car: भारत के एक व्यवसायी ने कार से लंदन तक यात्रा की हैं। व्यवसायी अपने परिवार के साथ कार से सड़क मार्ग के जरिये अहमदाबाद से लंदन तक की यात्रा की। इस दौरान व्यवसायी ने 14 देशों की यात्रा की और 12 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी 76 दिनों में पूरी की। ऐसा करके व्यवसायी ने एक रिकाॅर्ड बना दिया है।

व्यवसायी ने देश की आजादी के 76 साल पूरे होने पर यह तय किया कि वे ब्रिटेन में निर्मित विंटेज कार 1950 ‘एमजी वाईटी’ पर सवार होकर इस विशेष यात्रा की शुरुआत करेंगे। व्यवसायी का सपना था कि वे उस कार को वहां ले जाएं जहां उसका निर्माण हुआ। ऐसे में अहमदाबाद के व्यवसायी विंटेज कार से लंदन के लिए निकल पड़े।

76 दिनों में पूरी की यात्रा

अहमदाबाद के इस व्यवसायी का नाम दमन ठाकोर है। वह अपने 75 साल के पिता और 21 वर्षीय बेटी के साथ लाल परी नाम की कार चलाकर दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन स्थित एमजी फैक्ट्री पहुंचे। दमन 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर इंग्लैंड पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद व्यवसायी ने महाराजा चार्ल्स तृतीय के एक प्रतिनिधि को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की प्रतिकृति सौंपी।

रेतीले तूफान नहीं रोक पाए रास्ता

दमन ने बताया कि उन्होंने सरदार पटेल की आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के मूल्यों से प्रेरणा ली। उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्हें दुबई और ईरान की गर्मी, रेगिस्तान, रेतीले तूफान और कई दुर्गम रास्तों से गुजरना पड़ा। दमन ने बताया कि 15 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार में कौशल, रोजगार और नवाचार मंत्री प्रभात लोढ़ा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।

First published on: Nov 02, 2023 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें