Gujarat News: गुजरात की राजनीति में पाटीदार आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे BJP विधायक हार्दिक पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बुधवार को अहमदाबाद ग्रामीण कोर्ट ने उनके समेत 3 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. 2018 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन मामले में हुए दंगे में भूमिका के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि पिछले कई बार से वह आदालत में अनुपस्थित रहे हैं. जिस पर बुधवार को कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़ा है मामला
साल 2018 में गुजरात के अहमदाबाद स्थित निकोल क्षेत्र में पाटीदार आरक्षण शुरू हुआ था. जिसके बाद इस प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों को संभालाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस मामले में आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हार्दिक पटेल सहित उनके सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से यह मामला कोर्ट में चल रहा है. बताया गया है कि हार्दिक पटेल बार-बार कोर्ट की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे. जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.
यह भी पढ़ें- गुजरात में 12 दिसंबर को लगातार 7वीं बार सरकार बनाएगी BJP, CM भूपेंद्र पटेल समेत 20 कैबिनेट मंत्री लेंगे शपथ
पुलिस तालाश में जुटी
कोर्ट के आदेश के बाद अहमदाबाद पुलिस ने सभी को तलाश करना शुरू कर दिया है और इसके लिए टीमें बनाई गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी हार्दिक पटेल के खिलाफ अन्य गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुकें हैं. साल 2020 में हार्दिक पटेल को एक अन्य मामले जेल भेजा गया था.
यह भी पढ़ें- कौन हैं गुजरात के विसावदर से MLA बने गोपाल इटालिया? जिन्होंने BJP के गढ़ में AAP को दिलाई जीत