Bilkis Bano Case Supreme Court Verdict : बिलकिस बानो मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। SC ने गुजरात सरकार के फैसले को रद्द करते हुए सभी 11 दोषियों को 2 हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार भी लगाई है। आइये जानते हैं 10 प्वाइंट में सुप्रीम कोर्ट का फैसला।
यह भी पढे़ं : प्रेग्नेंट थीं तब गैंगरेप किया, घरवालों की हत्या कर दी… फिर भी रिहा हो गए थे दोषी
पढ़ें सुप्रीम कोर्ट का फैसला
1. सुप्रीम कोर्ट ने माना कि दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका सुनवाई लायक है।
2. SC ने 11 दोषियों की रिहाई देने वाले गुजरात सरकार के आदेश को खारिज कर दिया है।
3. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषियों ने तथ्यों को छुपाकर रिहाई की मांग की थी।
4. जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि भविष्य में दोषी कोई अपराध न करे, इसलिए उन्हें सजा दी जाती है।
5. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हां, दोषियों को सुधरने का अवसर जरूर दिया जाता है, लेकिन पीड़िता की तकलीफ का ध्यान रखना चाहिए।
6. SC ने कहा कि गुजरात सरकार को दोषियों की रिहाई से पहले अदालत से राय लेनी चाहिए थी।
7. जिस राज्य में दोषियों को सजा मिली थी, उसी राज्य के पास रिहाई का अधिकार है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार को रिहाई पर फैसला लेना चाहिए था।
8. यह एक ऐसा केस है, जहां कोर्ट के आदेश का इस्तेमाल करके दोषियों को रिहा करके कानून का उल्लंघन किया गया।
9. सुप्रीम कोर्ट ने माना कि उन्हें स्वतंत्र रखना सही नहीं है।
10. SC ने सभी 11 दोषियों को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है।