Earthquake: भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात गुजरात के कच्छ में भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कच्छ के अलावा जापान, यूनाइटेड स्टेट और ऑस्ट्रेलिया में भी भूकंप आया। इससे पहले म्यांमार में आए भूकंप में भारी तबाही मची और हजारों लोगों की जान चली गई। गुजरात के अलावा जापान, यूनाइटेड स्टेट और ऑस्ट्रेलिया में आए भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है। आइए जानते हैं कितनी रही भूकंप की तीव्रता।
गुजरात में आया भूकंप
बीती रात मंगलवार को करीब 12 बजे गुजरात के कच्छ में भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजकोट से 160 किलोमीटर उत्तर -पश्चिम में जमीन के नीचे 20 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि झटके तगड़े थे लेकिन किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई जो अच्छी बात रही। भूकंप के झटके तेज थे जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग आधी रात को सो रहे थे उस समय अचानक से धरती डोलने लगी। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: सोने के दाम में अब तक का सबसे बड़ा उछाल: मुंबई में 24 कैरेट सोना 1 लाख रुपये के पार
जापान में भी आया भूकंप
जापान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत है। भूकंप 23 अप्रैल 2025 की सुबह आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर है लेकिन किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
4.4 magnitude #earthquake. 140 km from #Iwaki, #Fukushima, Japan https://t.co/frtMb0Qh51
— Earthquake Alerts (@QuakesToday) April 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया में भूकंप
एक दिन पहले गुजरात के कच्छ में भूकंप आया और एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को आस्ट्रेलिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। आस्ट्रेलिया में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई।
Notable quake, preliminary info: M 5.1 – 31 km SW of Singleton, Australia https://t.co/qcFvdWV5UH
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) April 22, 2025
इसका केंद्र सिंगलेटों से 31 किलोमीटर दूर साउथ वेस्ट में रहा। ये जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटकों से धरती हिलने लगी और लोगों में दहशत फैल गई।
अमेरिका में भी भूकंप के झटके
न सिर्फ जापान, गुजरात और आस्ट्रेलिया में भूकंप आया, अमेरिका में भी झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल मापी गई।
4.7 magnitude #earthquake. 5 km from Willow, #AK, United States https://t.co/Xyp8JoZVD6
— Earthquake Alerts (@QuakesToday) April 23, 2025
इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है जो अच्छी बात है लेकिन एक बात की टेंशन जरूर है कि इतने भूकंप आ क्यों रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर क्या असर? आने वाली जनरेशन के लिए और ज्यादा खतरा