---विज्ञापन---

हाथ में ली लाठी और गाय की तरह खदेड़ दिया शेर, फॉरेस्ट गार्ड का वीडियो वायरल

Gujarat News: गुजरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फॉरेस्ट गार्ड शेर को गाय की तरह खदेड़ता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भावनगर रेलवे डिवीजन का है। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 8, 2025 18:52
Share :
Gujarat News

Bhavnagar News: (ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद) गुजरात के भावनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फॉरेस्ट गार्ड शेर को गाय की तरह रेलवे ट्रैक से खदेड़ते नजर आ रहा है। ये वीडियो भावनगर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आते लिलिया स्टेशन के नजदीक स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट का बताया जा रहा है। रेलवे ट्रैक पार करते बब्बर शेर को बिना किसी डर के रेलवे कर्मचारी ने लाठी लेकर खदेड़ दिया। भावनगर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले अधिकांश क्षेत्रों में अक्सर शेर नजर आते हैं। रेलवे फाटक के पास शेर ट्रैक पार कर रहा था। इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 37 साल तक क्यों नहीं हुए विधानसभा चुनाव? पहले चुनाव में बीजेपी ने रचा था इतिहास

---विज्ञापन---

दामनगर के पास लिलिया स्टेशन के LC-31 गेट पर सोमवार दोपहर तीन बजे ड्यूटी पर फॉरेस्ट गार्ड तैनात था, तभी शेर ट्रैक पर आ गया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने रेलवे कर्मचारी और शेर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स कर्मचारी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। इस इलाके में अक्सर शेर ट्रैक पर आ जाते हैं। कुछ मामलों की पुष्टि रेलवे पहले भी कर चुका है। इस समय गुजरात में हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में शेरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने आदेश जारी किए हैं। कर्मचारी भी शेरों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं।

पेट्रोल पंप पर दिखा था शेरों का झुंड

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर गुजरात के गिर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रात के समय एक पेट्रोल पंप के पास 10-12 शेरों का झुंड नजर आया था। पिछले साल दिसंबर में एक कार चालक ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। गिर को एशियाई शेरों का एकमात्र आवास माना जाता है। यहां काफी शेर हैं, जो अक्सर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं। इलाके के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना रहता है। खासकर रात को लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतराते हैं।

यह भी पढ़ें:‘One Nation One Election’ पर JPC की पहली बैठक, कानून मंत्रालय ने दी 18 हजार पेज की प्रेजेंटेशन, विरोध में उतरा विपक्ष

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 08, 2025 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें