गुजरात के बनासकांठा के डीसा स्थित धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे 18 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि बाकी घायल 3 मजदूरों को हाॅस्पिटल ले जाया गया। कई मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आग की घटना बाॅयलर फटने के कारण हुई है। आग लगने के बाद फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। वहीं आग के कारण फैक्ट्री की पहली मंजिल ढह गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए मृतकों और घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया। आग के कारण फैक्ट्री का स्लैब टूट गया। जिसके कारण बचाव कार्य में बाधा आई। आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कंपनी में आग लगी, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है। कंपनी में पटाखे बनाए जाते हैं। जानकारी अनुसार पटाखा फैक्ट्री के मालिक का नाम खूबचंद सिंधी है। वे फैक्ट्री में बाहर से विस्फोटक लाते और उसके बाद पटाखा बनवाते थे। हां फैक्ट्री मालिक के पास इसको चलाने का लाइसेंस था या नहीं, यह जांच का विषय है।
हादसे की होगी जांच
वहीं इस मामले में डीसा से विधायक प्रवीण माली ने बताया कि फैक्ट्री के मलबे में अभी भी कई मजदूर दबे हो सकते हैं। हालांकि पांच लोगों को बचा लिया गया है और अन्य को अस्पताल ले जाया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। तीन लोग 40 प्रतिशत से अधिक जल गए डीसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि घटना में सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छह लोगों का इलाज चल रहा है। उनमें से तीन लोग 40 प्रतिशत से अधिक जल गये हैं। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से जांच जारी है। जल्द ही हादसे की सही वजह का पता लगा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः गुजरात में 100 करोड़ निवेश करेगी देश की ये बड़ी डेयरी, इस शहर में लगाएगी करोड़ों का प्लांट
वही दमकल विभाग के मुताबिक सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर उन्हें कॉल मिला जिसके बाद से ही वो आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए थे। स्थानीय लोगो का कहना है की धमाका इतना जबरदस्त था की फैक्ट्री के कई पार्ट्स दूर जाकर गिरे। वहीं आसपास की दुकाने भी थर्रा गई। धमाके की वजह से कई दुकानों के सामान भी तीतर बितर हो गए।
ये भी पढ़ेंः गुजरात के भड़भूत बैराज प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट; मुख्यमंत्री ने बताया कब तक पूरा होगा काम