---विज्ञापन---

गुजरात

दो दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, चोटिला में कपास किसानों की रैली को करेंगे संबोधित

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार से गुजरात दौरे पर रहेंगे। केजरीवाल लगातार कपास किसानों का मुद्दा उठा रहे हैं। वह चोटिला में कपास किसानों की रैली को संबोधित करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 6, 2025 17:05
AAP, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Amit Shah, New Bill, News 24, Delhi News, आप, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, अमित शाह, नया बिल, न्यूज 24, दिल्ली समाचार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। राजकोट से शुरू होने वाले इस दौरे के दौरान रविवार को चोटिला में कपास किसानों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। केजरीवाल खुद किसानों के मुद्दे को लेकर मैदान में हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी है, जिससे विदेशी कपास सस्ती होकर भारतीय बाजार में आने को तैयार है।

गुजरात में फूंकेंगे बिगुल

आम आदमी पार्टी के अनुसार, इस फैसले का सीधा नुकसान गुजरात जैसे राज्यों के कपास किसानों को होने वाला है। अरविंद केजरीवाल इस फैसले के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। दिल्ली में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये मुद्दा उठाया था। वह गुजरात में इसके खिलाफ बिगुल फूंकेंगे। वह किसानों के बीच खड़े होकर यह संदेश देना चाहते हैं कि सिर्फ सरकारों को घेरने नहीं, किसानों के हक की लड़ाई लड़ने आए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गुजरात में ट्रैफिक पुलिस पर हमला, वर्दी फाड़ी, तोड़ी नेम प्लेट, ब्लैक फिल्म निकलवाने पर हुआ विवाद

मजबूत विकल्प बनने की तैयारी

केजरीवाल के इस कदम से गुजरात के किसानों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है। उनका मानना है कि उनकी आवाज दिल्ली तक पहुंच रही है। किसानों को लगता है कि उनके दर्द को कोई समझने वाला है। जानकारी के अनुसार, चोटिला की रैली में केजरीवाल कपास किसानों की बात रखने के साथ ही राज्य की राजनीतिक दिशा भी तय करने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल के इस दौरे से संकेत मिलते हैं कि AAP गुजरात में किसानों के साथ ही व्यापारी और युवा तबकों को जोड़कर मजबूत विकल्प बनने की तैयारी में लगी है। अरविंद केजरीवाल का यह दौरा किसानों के बीच एक उम्मीद की तरह देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गणपति पंडाल के सामने भोजपुरी गाने पर लगे ठुमके, भड़के लोग, आयोजकों ने मांगी माफी

First published on: Sep 06, 2025 05:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.