---विज्ञापन---

गुजरात

Ahmedabad Plane Crash : सीट नंबर 11A पर जिंदा मिला पैसेंजर, जानें क्या है नाम?

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पैसेंजर जिंदा बच गया, जिसका नाम रमेश विश्वार कुमार है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jun 12, 2025 20:04
Ahmedabad Plane Crash
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश।

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया। टेकऑफ के कुछ सेकंड में ही प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक यात्री जिंदा बच गया। इसे लेकर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि विमान की सीट नंबर 11A पर एक पैसेंजर जिंदा मिला, जिसका नाम रमेश विश्वास कुमार है।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने न्यूज एजेंसी ANI से फोन पर बात करते हुए कहा कि पुलिस को सीट 11A पर बैठा पैसेंजर जिंदा मिला। अस्पताल में जिंदा बचे पैसेंजर का इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि रिहायशी इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : विमान हादसे में 204 यात्रियों की मौत, 41 घायल, अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने किया बड़ा दावा

टेकऑफ के तुरंत बाद अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस फ्लाइट में 2 पायलट और 11 क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। इस प्लेन क्रैश में पैसेंजर रमेश विश्वास कुमार जिंदा बच गया, जो सीट नंबर 11A पर बैठा हुआ था।

Passenger Ramesh Vishwas Kumar

Passenger Ramesh Vishwas Kumar

आसमान से जमीन पर गिरते ही एअर इंडिया के विमान में भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुआं फैल गया। ऐसे दुर्घटनाग्रस्त प्लेन से एक व्यक्ति रमेश विश्वास कुमार जिंदा बाहर निकला और सड़क पर पैदल चलता दिखाई दे रहा है। वह खुद जाकर एम्बुलेंस में बैठा और अस्पताल पहुंचा। उसका एक वीडियो भी सामने आया है। साथ ही अस्पताल में आई तस्वीर में रमेश विश्वास अस्पताल में एडमिड दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन, सांसद का दावा

Seat 1A

Seat 1A

First published on: Jun 12, 2025 07:21 PM