---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद में घर किराए पर लेने वालों के लिए नया नियम, नहीं तो पकड़ेगी पुलिस

गुजरात के अहमदाबाद अगर आप अपना घर किराए पर दे रहे हैं, तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन करा लें, नहीं तो पछताना पड़ेगा। बता दें, अहमदाबाद पुलिस ने पिछले दो दिनों में बिना पुलिस रजिस्ट्रेशन के मकान किराए पर देने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 13, 2025 11:54
Ahmedabad Rental Property Police Varification
Ahmedabad Rental Property Police Varification

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अहमदाबाद पुलिस ने उन मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो अहमदाबाद में मकान किराए पर देते हैं लेकिन पुलिस नियमों का उल्लंघन करते हैं। पिछले दो दिनों में अहमदाबाद में पुलिस ने बिना पुलिस रजिस्ट्रेशन के मकान किराए पर देने के 100 से अधिक मामले दर्ज कर कार्रवाई की है।

क्या काम कराना है जरूरी?

अहमदाबाद में मकान किराए पर लेने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है। फिर भी कई मकान मालिक पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं। इस तरह वे अहमदाबाद पुलिस की नोटिफिकेशन का उल्लंघन कर रहे हैं। मकान मालिक के लिए किरायेदार का पुलिस में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

---विज्ञापन---

स्पेशल ऑपरेशन चलाने के दिए निर्देश

पुलिस को अवैध रूप से रह रहे असामाजिक तत्वों या आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। कई बांग्लादेशी विशेषकर चंदोला झील क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड में उनका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। इसलिए, चंदोला झील अभियान के बाद, अहमदाबाद पुलिस ने शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के संपत्ति किराए पर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस आयुक्त ने अहमदाबाद के सभी इलाकों में स्पेशल ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए थे। जिसमें पुलिस ने शहर के अधिकांश इलाकों में जांच शुरू कर दी। दो दिनों के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक अपराध दर्ज कर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- गुजरात में 8 हवाई अड्डे फिर से खुले, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने पैसेंजर्स को दी सलाह

---विज्ञापन---
First published on: May 13, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें