---विज्ञापन---

अहमदाबाद में 25-26 जनवरी को बंद रहेंगी ये सड़कें; ‘कोल्डप्ले कॉन्सर्ट’ को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज

Ahmedabad 'Coldplay Concert': गुजरात के अहमदाबाद शहर में 25 और 26 जनवरी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर अहमदाबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 23, 2025 15:47
Share :
Ahmedabad 'Coldplay Concert'

Ahmedabad ‘Coldplay Concert’: गुजरात के अहमदाबाद शहर में 25 और 26 जनवरी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। यह कॉन्सर्ट दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। शहर में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले ही अहमदाबाद पुलिस ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट में किसी तरह की सुरक्षा उल्लंघन न हो, इसके लिए NSG कमांडो भी अहमदाबाद पुलिस के साथ शामिल होंगे।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का क्रेज

युवाओं के बीच कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का जबरदस्त क्रेज है और इस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोग पहुंच सकते हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए अहमदाबाद पुलिस ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए कॉन्सर्ट में कुल 3825 पुलिस अधिकारी और जवानों तैनाती की जाएगी। एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में 10 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर स्टेडियम में एक अस्थायी अस्पताल और एक एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gujarat: वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में दिखाए करतब, 9 हॉक विमानों ने जीता ‘दिल’

बंद रहेंगी ये सड़कें

अहमदाबाद पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कॉन्सर्ट में एंट्री की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा स्टेडियम की तरफ जाने वाली कुछ सड़कों को भी बंद रखा जाएगा। इस दौरान लोग आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि जनपथ चार रोड से स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। इसके अलावा तपोवन सर्कल से ओएनजीसी फोर रोड से विसात जनपथ होते हुए पावर हाउस फोर रोड से प्रबोध रावल सर्कल तक आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कॉन्सर्ट का कार्यक्रम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोगों को दोपहर 2 बजे से एंट्री मिल सकेगी। कॉन्सर्ट शाम 5.10 बजे शुरू होगा। लोग अपने साथ मोबाइल फोन, पावर बैंक और बैग ले जा सकते हैं। कॉन्सर्ट देखने आने वाले दर्शकों के लिए मुफ्त में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 23, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें