---विज्ञापन---

गुजरात

Air India Plane Crash: 28 शवों में से 3 के DNA सैंपल की हुई पहचान, बेटा बोला ‘मैं इतना दुखी हूं कि इसे…’

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में 241 पैसेंजर्स ने अपनी जान गंवा दी। इसमें कुछ शव ऐसे भी थे, जिनकी पहचान नहीं हो पाई थी, इसके लिए उनके DNA सैंपल लिए गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Jun 15, 2025 11:50
Air India Plane Crash
फोटो क्रेडिट- ANI

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में हर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हादसे के कई दिन बाद भी अभी पीड़ितों के परिवार वाले उनके शव लेने मिलने का इंतजार कर रहे हैं। क्रैश के बाद शवों को निकालकर उनकी पहचान के लिए DNA टेस्ट कराए जा रहे हैं। मरने वालों में कुल 28 पीड़ित वडोदरा से हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। उनमें से अब तक तीन शवों का DNA सैंपल मैच हो गया है, जिसके बाद उनके परिवारों को शव सौंप दिए गए हैं।

परिवार का छलका दर्द

हादसे में 44 वर्षीय कल्पना प्रजापति की भी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार रविवार को गुजरात के वडोदरा में किया गया। DNA मिलने के बाद कल्पना प्रजापति का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया था। वडोदरा के मांजलपुर क्षेत्र की निवासी कल्पना अपने बेटे से मिलने लंदन जा रही थीं। प्रजापति के बेटे हीर प्रजापति ने कहा कि ‘जितना हम अपने परिवार के लिए परेशान हैं, सरकार भी हमें उतनी ही मदद देने के लिए तैयार है। मैं इतना दुखी हूं कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 33 लोगों को भी मिलेगा मृत यात्रियों जितना मुआवजा? क्या कहते हैं नियम


इसके अलावा, वडोदरा में अरुणाचल सोसायटी में रहने वाली अंजू शर्मा के शव को भी अहमदाबाद से वडोदरा में लाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार परिवार द्वारा किया गया। मृतक के समाज और परिवार के लोग बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

शव लेने आ रहे परिवार वाले

जयाबेन गज्जर प्लेन क्रैश में मरने वाले यात्रियों में से एक थीं। डीएनए मैच के बाद जयाबेन के अवशेष लेने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंची उनकी रिश्तेदार नेहा गज्जर ने ANI से बात की। उन्होंने कहा कि ‘हमारा परिवार इस हादसे के बाद पूरी तरह से टूट गया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह से दुनिया से चली जाएंगी।’ वह आगे कहती हैं कि ‘सरकार की तरफ से हमें बहुत मदद मिली है। जैसे ही डीएनए मैच हुआ, हमें उनसे फोन करके शव की जानकारी दी गई।’

ये भी पढ़ें: Turkey on Boeing 787-8: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कनेक्शन पर तुर्की ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ये झूठा और गलत…’

First published on: Jun 15, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें