Air India Plane Crash: 12 जून को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक प्लेन को एयरपोर्ट के पास नीचे आते हुए देखा गया। यह वीडियो देखते ही देखते देश-दुनिया में वायरल हो गया। दरअसल, यह वीडियो क्रैश से कुछ सेकंड पहले का है, जिसमें प्लेन को आग की लपटों में बदलते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को बनाने वाला लड़का आर्यन अंसारी है। वह कहता है कि उसने ये वीडियो केवल पास उड़ते प्लेन को कैप्चर करने के लिए बनाया था, लेकिन बाद में जो हुआ उससे वह बहुत डर गया था।
दोस्तों के लिए बनाया था वीडियो
12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट 171 हादसे का शिकार हो गई। उसका वीडियो रिकॉर्ड करने वाले आर्यन असारी ने मीडिया से बात की। उसने बताया कि ‘मैं 12 जून को यहां आया था। प्लेन बहुत करीब से गुजर रहा था, इसलिए मैंने एक वीडियो शूट करने का सोचा।’ आर्यन ने बताया कि ‘मैंने यह वीडियो अपने दोस्तों को दिखाने के लिए बनाया था, क्योंकि प्लेन बहुत नीचे की तरफ था। एयरपोर्ट पास था, जिसकी वजह से मुझे लगा कि यह अब उतरने वाला है।’
ये भी पढ़ें: ‘प्लेन क्रैश होते देख दहल गया दिल’, अहमदाबाद में विमान हादसे के पीड़ितों से मिलीं AAP नेता आतिशी
#WATCH | #AhmedabadPlaneCrash | Aryan Asari, the boy who recorded a viral video showing the crash of Air India flight 171 on 12th June, says “I came here on June 12. The plane was passing from very close, so I thought of shooting a video so I could show it to my friends. The… pic.twitter.com/tGOZPrBgNa
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 15, 2025
आर्यन ने कहा कि ‘लेकिन अचानक से यह नीचे गिर गया और आग की लपटें उठने लगीं। मैंने देखा कि वह फट गया था। इससे मैं बहुत डर गया। मैंने अपनी बहन को वीडियो दिखाया और अपने पिता को भी इसके बारे में बताया।’
प्लेन में सवार केवल एक शख्स की बची जान
प्लेन में क्रू मेंबर्स को मिलाकर 242 पैसेंजर्स थे, जिसमें से केवल एक यात्री की जान ही बच पाई है। अभी भी शवों की पहचान करके उनको उनके परिवार वालों को सौंपा जा रहा है। आज वडोदरा में कई शवों का अंतिम संस्कार भी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Turkey on Boeing 787-8: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कनेक्शन पर तुर्की ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘ये झूठा और गलत…’