---विज्ञापन---

गुजरात

अहमदाबाद की 4 बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक; गुजरात सरकार का बड़ा फैसला

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने अहमदाबाद की 4 रबारी कॉलोनियों को स्थायी मालिकाना हक देने का फैसला किया है। जंत्री के 15 प्रतिशत की दर पर जमीन भी मिलेगी।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 8, 2025 15:08
Ahmedabad News Hindi

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने संपत्ति के अधिकार को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल, राज्य सरकार ने अहमदाबाद की 4 रबारी कॉलोनियों को स्थायी मालिकाना हक देने का फैसला किया है। इसके अलावा, इन रबारी बस्तियों में जमीन को बाजार दाम के बजाय रियायती कीमतों पर दिया जाएगा। राज्य सरकार निगम के सहयोग से बिक्री के जरिए लोगों को भूमि उपलब्ध कराएगी। इस बात की जानकारी राज्य के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने दी है।

इस दर पर मिलेगी जमीन

सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि नगर निगम की तरफ से प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। इसमें निगम को 50 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान किया गया था। सरकार मालधारी समुदाय को मौजूदा जंत्री के 15 प्रतिशत की दर पर जमीन उपलब्ध कराएगी। डेट अलॉटमेंट सर्कुलर आदेश की डेट से 6 महीने के भीतर ली जानी चाहिए। मूल आवंटी के अलावा बाकी लोगों को जरूरी साक्ष्य पेश करने होंगे और ट्रांसफर फीस का भुगतान करना होगा। इस तरह के अहमदाबाद के 1100 संपत्ति-स्वामी परिवारों को अपना घर और मालिकाना हक मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: मुख्य आरोपी ठेकेदार इंदौर से गिरफ्तार

क्या बोले पूर्व उप महापौर?

सरकार के इस फैसले पर पूर्व उप महापौर रमेश देसाई ने कहा कि वह इस फैसले के लिए गुजरात सरकार के आभारी हैं। यहां सालों से धनी समुदाय की मांग थी। 60 साल से ये लोग मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं। अब ये इंतजार खत्म हो गया और इसके लिए वह सरकार के आभारी हैं। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही उन्होंने 15 प्रतिशत पर प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए सरकार का आभार जताया है। इससे आवारा पशुओं की 99 प्रतिशत समस्या हल हो गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 08, 2025 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें