Assembly By-Election Results: सोमवार को आए उप-चुनाव के नतीजों में 5 सीटों में 2 सीटें आम आदमी के खाते में आईं हैं। गुजरात की विसावदर पर AAP के गोपाल इटालिया ने भाजपा के कीर्ति पटेल को हराया। वहीं पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट AAP के संजीव अरोड़ा के कांग्रेस के भारत भूषण आशु को मात दी। इस जीत को पार्टी के नेता अब अरविंद केजरीवाल का कमबैक बता रहे हैं। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा कि भाजपा के गढ़ गुजरात में आप की गजब की जीत। गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट से 17,581 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। अरविंद केजरीवाल टीम गुजरात गुजरात की जनता और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई।
यह केजरीवाल का कमबैक है- सौरभ
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस जीत के साथ अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में धमाकेदार कमबैक हुआ है। धन्ना सेठों की पार्टी भाजपा को इस परिणाम से बड़ा झटका लगा है। देश भर में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले गरीब और आम लोगों का विश्वास देश की चुनावी प्रणाली में फिर से बढ़ा है। वहीं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक्स पर कहा कि रहते हैं वो खामोश अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं। गुजरात में भाजपा और कांग्रेस को विधानसभा उपचुनाव में पटकनी देकर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजनीति में जबरदस्त वापसी की है।
लोग हमसे खुश-भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर कहा कि विधानसभा लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव की जीत साफ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
अब फाइनल की बारी- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा कि विपक्ष के लोग लुधियाना उपचुनाव को सेमी-फाइनल बता रहे थे। आप ने सेमीफाइनल जीत लिया है और अब भगवंत मान के नेतृत्व में फाइनल भी जीतेंगे। ये जीत आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति की जीत है।