Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रही टाॅय पार्क योजना जल्द परवान चढ़ेगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की ओर से सोमवार को सेक्टर 33 स्थित टॉय पार्क योजना के आवंटियों के साथ एक महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने की। सत्र का उद्देश्य टॉय पार्क योजना से जुड़े उद्योगपतियों की समस्याएं सुनना और उन्हें शीघ्र समाधान की दिशा में मार्गदर्शन देना था।
लीज डीड और कब्जा प्रमाण पत्र है मुद्दा
बैठक में लीज डीड, कब्जा प्रमाण पत्र, भवन मानचित्र की स्वीकृति और निर्माण प्रक्रिया में आ रही बाधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई कि टॉय पार्क योजना के तहत अब तक 140 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं, जिनमें से 84 आवंटियों ने अपनी लीज डीड निष्पादित कर ली है। 97 आवंटियों को चेकलिस्ट जारी की जा चुकी है।
स्वदेशी खिलौना उद्योग को बढ़ावा
सीईओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य देश में स्वदेशी खिलौना उद्योग को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लीज डीड के बाद समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य शुरू करना अनिवार्य है। ऐसे में यह पार्क समयबद्ध तरीके शुरू हो सकेगा।
सुनियोजित कार्य योजना करें तैयार
प्राधिकरण ने सभी आवंटियों से अपील की है कि वह अपनी लीज डीड निष्पादन, कब्जा प्राप्ति और मानचित्र स्वीकृति की तिथियों सहित एक सुनियोजित कार्ययोजना जल्द से जल्द साझा करें। बैठक में उपस्थित आवंटियों ने निर्माण से जुड़ी प्रशासनिक बाधाओं और आवश्यक सुविधाओं की मांग रखी, जिस पर प्राधिकरण के सीईओ ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यमुना सिटी के वीरान भूखंडों पर होगी बसावट, यीडा ने तैयार किया स्पेशल प्लाॅन