---विज्ञापन---

प्रदेश

फ्लैट की घंटी बजाने को लेकर विवाद, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में हाई वोल्टेज ड्रामा

ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सोसाइटी गेट पर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले, जिसका वीडियो सामने आया है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 26, 2026 14:43
Greater Noida Society Clash
Credit: AI

ग्रेटर नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी में शनिवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. सोसाइटी के गेट पर जमकर लात-घूंसे, लाठी और डंडे चले. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: निकाह हुआ और बन गए माता-पिता, यूपी में पहली रात ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

ये मामला निम्बस एक्सप्रेस पार्कव्यू सोसाइटी का है. जानकारी के मुताबिक, एक डिलीवरी बॉय शनिवार रात सोसाइटी में डिलीवरी देने पहुंचा था. इसी दौरान उससे गलती से किसी दूसरे फ्लैट की घंटी बज गई. इस बात को लेकर फ्लैट में रहने वाले रेजिडेंट और डिलीवरी बॉय के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर रेजिडेंट ने सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी. जब सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे तो डिलीवरी बॉय और गार्ड के बीच भी बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला और बिगड़ गया. आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने अपने बाकी साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी डिलीवरी बॉय वहां से फरार हो गए. कई लोग अपनी मोटरसाइकिल भी मौके पर छोड़कर भाग निकले. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. मौके से मिली मोटरसाइकिलों के जरिए भी डिलीवरी बॉय को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: लखनऊ में थार के नीचे फंसा कारोबारी, 25 मिनट तक तड़पता रहा, वीडियो वायरल

First published on: Jan 26, 2026 02:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.