Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम की डीपीआर 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इस कार्य के लिए चुनी गई सलाहकार एजेंसी सीपी एंड डीएस एसोसिएट्स को तीन माह में डीपीआर तैयार कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपनी है। इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने काम करना शुरू कर दिया है। शहर में यह स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को सुविधा होगी।
सवा एकड़ में बनेगा स्टेडियम
हॉकी स्टेडियम करीब सवा एकड़ जमीन पर बनेगा। इसकी अनुमानित लागत 10 करोड़ रुपये तय की गई है। प्राधिकरण का लक्ष्य इस परियोजना को अगले 18 महीनों के अंदर पूरा करने का है। डीपीआर के आधार पर विकासकर्ता एजेंसी का चयन किया जाएगा और फिर निर्माण कार्य शुरू होगा।
सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक बिजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए आधुनिक चेंजिंग रूम, दर्शकों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था और प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह स्टेडियम भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करने में सक्षम होगा।
‘खेलो इंडिया’ के तहत बढ़ रही खेल सुविधाएं
केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर-37 स्थित खेल परिसर में हॉकी स्टेडियम विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में हॉकी के लिए कोई समर्पित मैदान नहीं है, ऐसे में यह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगा।
ग्रामीण अंचलों में भी खेल को बढ़ावा
प्राधिकरण द्वारा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल सुविधाओं को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। गांवों में खेल मैदानों के लिए भूमि आरक्षित की जा चुकी है और भविष्य में प्रत्येक गांव में कम से कम एक खेल मैदान विकसित करने की योजना है।
क्या बोली एसीईओ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि हॉकी स्टेडियम के लिए चयनित सलाहकार एजेंसी ने डीपीआर तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। विशेषज्ञों से मिले सुझावों के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। हमारा लक्ष्य इस परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करना है, ताकि खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच और सुविधाएं मिल सके।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छठी मंजिल से सीधे बेसमेंट में गिरी लिफ्ट, बाल-बाल बचे दो निवासी