Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर मंगलवार को यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए टीम ने करीब 1.10 लाख स्क्वायर मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी गई है.
एयरपोर्ट के पास है टप्पल
कार्रवाई टप्पल क्षेत्र में की गई, जो एयरपोर्ट के नजदीक आता है. यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण और तहसील प्रशासन की टीम ने दो अवैध कॉलोनियों और कई पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया. कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से मकान, बाउंड्री वॉल और अवैध प्लॉटिंग के निशान मिटा दिए गए.
भू माफियाओं की साजिश
ओएसडी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट परियोजना के चलते इस क्षेत्र की जमीनों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसका फायदा उठाकर कुछ भूमाफिया किसानों से जमीन खरीदकर उसे छोटे टुकड़ों में बांटकर गैरकानूनी तरीके से कॉलोनियां काट रहे थे और भोले-भाले लोगों को प्लॉट बेच रहे थे. उन्होंने दो टूक कहा कि नोएडा एयरपोर्ट और उसके आसपास के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध कॉलोनी, प्लॉटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एयरपोर्ट बनने के बाद से जमीन हुई महंगी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि एयरपोर्ट परियोजना घोषित होने के बाद इस क्षेत्र की जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं. इसी का फायदा उठाकर अवैध कॉलोनाइजर और बिचैलिये लोगों को फर्जी प्लॉटिंग कर प्लॉट बेचने की कोशिश कर रहे हैं.