नई दिल्ली: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। गोवा कांग्रेस में एकबार फिर फूट के आसार नजर आ रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गोवा के 8 कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और ये कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि गोवा कांग्रेस में टूट की ये खबर उस वक्त आ रही है जब राहुल गांधी इस समय अपने नेतृत्व में कांग्रेस के नेता देशभर में 150 दिन की 3570 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी।
अभी पढ़ें – मिजोरम में NIA की छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
आपको बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं। जबकि कांग्रेस के 11 विधायक हैं। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि कांग्रेस 11 में से 8 विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे।
Goa | 8 Congress MLAs incl Digambar Kamat, Michael Lobo, Delilah Lobo, Rajesh Phaldesai, Kedar Naik, Sankalp Amonkar, Aleixo Sequeira & Rudolf Fernandes to join BJP today; also met with CM Pramod Sawant pic.twitter.com/rAffvBqMzB
— ANI (@ANI) September 14, 2022
गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के 8 विधायक जल्द बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। इनमें दिगंबर कामत जैसा बड़ा चेहरा भी शामिल हो सकता है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिकेरा और रुडोल्फ फर्नांडीस बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
अभी पढ़ें – Bihar: सांसद गिरिराज सिंह बोले-बिहार में न सरकार है और न ही अपराधियों में कानून का डर
गौरतलब है कि गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब इस तरह की चर्चा हो रही है। इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 में से 5 विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस ने सक्रियता दिखाते हुए सही समय पर इस बगावत रोक ली थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें