Ghaziabad: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच यूपी से दो बड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रदेश के जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी क्रम में गाजियाबाद में थर्मल स्कैनर ड्रोन (Thermal Scanner Drone) से निगरानी की जा रही है। इस ड्रोन का इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी जांच के लिए किया जाता है। गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि दिल्ली के नजदीक होने के कारण जिला संवेदनशील है।
#SSP_GZB @IPSMUNIRAJ के निर्देशन में #स्वंत्रता_दिवस के मद्देनजर शांति एवं कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यस्था को अधिक सदृढ बनाने एवं लोगो में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देशय से जनपद के बॉर्डर क्षेत्र में थर्मल स्कैनर ड्रोन द्वारा निगरानी की जा रही है । @homeupgov @UPGovt pic.twitter.com/baVNCg1P9i
---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 14, 2022
देर शाम से रात कर वाहनों की हवाई निगरानी
आपको बता दें कि थर्मल स्कैनर कैमरों का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के लिए किया जाता है। दिल्ली से सटा होने के कारण गाजियाबाद में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। रविवार देर शाम से रात तक गाजियाबाद के विभिन्न व्यस्त और अतिव्यस्त मार्गों इन्हीं थर्मल स्कैनर ड्रोन कैमरों से निरगानी की गई। ताकि किसी भी हथियार या विस्फोटक की आसानी से पहचान की जा सके। इसके अलावा मार्गों पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। जानकारों का कहना है कि थर्मल स्कैनर कैमरों से कपड़ों के अंदर भी देखा जा सकता है कि किसी ने हथियार तो नहीं छिपा रखा है।
हिंडन एयरबेस और भेल की सुरक्षा बढ़ाई
एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि एयरफोर्स का हिंडन एयरबेस और भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की विशेष सुरक्षा की गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से सटी गाजियाबाद की सभी सीमाओं पर 24 घंटे सुरक्षा निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों युपी से गिरफ्तार हुए आतंकियों के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए थे। दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाओं को जोड़ने वाले सड़कों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है।