रांची: अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एक बार फिर रांची में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश से जुड़े रांची के एक घर से दो एके-47 राइफल जब्त की है। फिलहाल बरामद हथियार को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है।
अभी पढ़ें – तेलंगाना: भाजपा विधायक टी राजा के बाद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय को भी पुलिस ने लिया हिरासत में
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की और राज्य में कथित अवैध खनन की चल रही मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दो एके-47 राइफलें बरामद कीं। बताया कि हथियार रांची के एक घर की अलमारी में रखे गए थे।
कौन है प्रेम प्रकाश
जिस प्रेम प्रकाश के ठिकाने से एके-47 बरामद की गई है, उसका नाम अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में सामने आ चुका है। कहा जाता है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में प्रेम प्रकाश की पकड़ मजबूत थी। IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था।
ED has recovered AK 47 from the premises of middleman Prem Prakash: Sources
Raids are underway at multiple locations in Ranchi (Jharkhand) in an ongoing investigation in connection with illegal mining and extortion. pic.twitter.com/RFlIxcnOkN
— ANI (@ANI) August 24, 2022
जुलाई में भी ईडी ने की थी छापेमारी
बताया जा रहा है कि मामले से पहले गिरफ्तार किए जा चुके जुड़े पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने ये छापेमारी की है। ईडी की जांच तब शुरू हुई जब एजेंसी ने 8 जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा। उस दौरान झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर छापेमारी की गई थी।
अभी पढ़ें – गुना में पार्वती नदी उफान पर, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें डायवर्ट
झारखंड :रांची में प्रेम प्रकाश के ठिकाने से ED की छापेमारी में 2 AK-47 बरामद pic.twitter.com/nff2UmdW3d
— News24 (@news24tvchannel) August 24, 2022
बैंक खातों से ईडी ने जब्त किए थे 13.32 करोड़ रुपए
जुलाई की छापेमारी के तुरंत बाद, ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये की राशि को जब्त कर लिया। जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूत, जिसमें विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज शामिल हैं, जिससे पता चला है कि जब्त की गई नकदी या बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ है। बता दें कि ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद तलाशी शुरू की थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें