नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में 40 स्थानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने आज हैदराबाद, बेंगलुरु, मैंगलोर और चेन्नई में छापेमारी कर तलाशी अभियान चला रही है।
बता दें कि, दिल्ली में आप सरकार द्वारा लागू की गई नई शराब पुलिस का मसौदा तैयार करने में कथित रूप से शामिल निर्माताओं सहित शराब व्यापार में शामिल लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई है। इससे पहले 6 सितंबर को ईडी ने शराब नीति मामले में दिल्ली और अन्य शहरों में 35 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी।
Enforcement Directorate is conducting searches in the Delhi Excise Policy case. Raids are going on in multiple cities including Hyderabad, Bengaluru, and Chennai. More details awaited: Sources pic.twitter.com/5iQ7OimEO9
— ANI (@ANI) September 16, 2022
ईडी आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। नीति को अब वापस ले लिया गया है।
ईडी ने शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी जांच शुरू की। सीबीआई की प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष और कुछ नौकरशाहों को शराब नीति मामले में नामजद किया गया है।
अभी पढ़ें – मैट्रीमोनियल साइट के जरिए महिला ने की शादी, आठ साल बाद पति की सच्चाई जानकार उड़े होश
उधर, मनीष सिसोदिया और आप ने अब बंद हो चुकी शराब नीति के क्रियान्वयन में अनियमितता और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों का खंडन किया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें