मुंबई: गाजियाबाद और नोएडा के बाद महाराष्ट्र के पनवेल में कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सोसाइटी में लगे लिफ्ट से बाहर निकलने के ठीक बाद एक कुत्ते (जर्मन शेफर्ड) ने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
अभी पढ़ें – पीएम मोदी आज करेंगे ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ का उद्घाटन
कुत्ते को देखकर सहम गया था डिलीवरी ब्वॉय
घटना 29 अगस्त की बताई जा रही है। पीड़ित नरेंद्र पेरियार इंडियाबुल्स ग्रीन्स मैरीगोल्ड सीएचएस में ऑर्डर की डिलीवरी कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह लिफ्ट से बाहर निकला, वहां एक युवक अपने जर्मन शेफर्ड को लेकर खड़ा था। डिलीवरी ब्वॉय ने कुत्ते को देखा तो सहम गया। जैसे ही कुत्ता पीछे हटा डिलीवरी ब्वॉय लिफ्ट से बाहर निकलने लगा। इसी दौरान जर्मन शेफर्ड ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
Another Viral video claiming to be from Panvel, Navi Mumbai. A Pet Dog bites a Zomato delivery guy on private part in lift. pic.twitter.com/7AtnlTh7gn
---विज्ञापन---— ࿗ एकता ࿗ (@Saffronloverr) September 9, 2022
पार्किंग की तरफ भागकर बचाई जान
घटना के बाद 33 साल के पीड़ित नरेंद्र पेरियार का नेरुल के डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जिसका खर्च कुत्ते के मालिक वहन कर रहे हैं। सेक्टर 3 कलंबोली निवासी पेरियार ने कहा, ‘डिलीवरी कराने के बाद जब मैं नीचे आया तो देखा कि एक कुत्ता खड़ा है। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, कुत्ते ने मुझ पर हमला कर दिया। मैं किसी तरह खुद को छुड़ा पाया और दर्द से कराहते हुए पार्किंग की तरफ भागा।
अभी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर चिकचिक जारी, शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चिट्ठी लिख जताई ये चिंता
घटना के दिन घरवाले नहीं चाहते थे कि मैं काम पर जाऊं
नरेंद्र ने कहा कि घटना के दिन मेरी बहन का जन्मदिन था और मेरे घर वाले चाहते थे कि मैं काम पर न जाऊं, घर पर ही रहूं। घटना के बाद से मेरे घरवाले सदमे में हैं। वहीं, सोसाइटी में रहने वाले केके नांबियार ने कहा कि अगर पालतू जानवर के मालिक ने कुछ सुरक्षा उपाय किए होते तो घटना को टाला जा सकता था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें