रांची: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। इसे लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और सात अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देवघर हवाई अड्डे पर अधिकारियों को सूर्यास्त के बाद टेक-ऑफ के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट को खाली करने के लिए मजबूर किया था।
बता दें कि जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट पर रात के संचालन के लिए अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। हवाईअड्डे पर वर्तमान में सूर्यास्त से आधे घंटे पहले तक उड़ान सेवाओं की अनुमति है।
अभी पढ़ें – भारतीय नौसेना को मिला नया ध्वज, PM मोदी बोले- भारत ने गुलामी के बोझ को सीने से उतारा
The FIR was registered at Kunda police station on September 1, on the complaint of security in-charge Suman Anand who stated that the said persons violated all safety standards by entering the ATC room and pressured the officials for clearance to take off: Deoghar Police https://t.co/HpqxQjlKph
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 3, 2022
एटीसी एरिया में जबरन घुसने का आरोप
आरोप है कि 31 अगस्त को गोड्डा लोकसभा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अपने बेटों और मनोज तिवारी समेत अन्य लोगों के साथ उच्च सुरक्षा वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) क्षेत्र में दाखिल हुए और अधिकारियों को अपने चार्टर्ड विमान को टेक-ऑफ करने के लिए मजबूर किया।
यह एक अपराधी का अंदाज़ है जो ज़बरदस्ती बिना अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसता है ।आप एयरपोर्ट के अंदर किस हैसियत से गए ? आपको CCTV देखने की इजाज़त किसने दी ? आप फरषटाईया गए हैं,मुख्यमंत्री की चमचागिरी करिए व मस्त रहिए। pic.twitter.com/gERdX21gFx
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) September 2, 2022
सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी
पुलिस ने कहा कि निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और हवाईअड्डा निदेशक समेत नौ लोगों पर दूसरों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। हवाई अड्डे के सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस घटना के दौरान निशिकांत दुबे और देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी।
अभी पढ़ें – मणिपुर में नीतीश कुमार की JDU को लगा झटका, BJP में शामिल हुए 6 में से 5 विधायक
सासंद ने आईएएस पर अपने काम में बाधा डालने का लगाया आरोप
आईएएस अधिकारी ने इस मुद्दे पर प्रमुख सचिव, कैबिनेट समन्वय (नागरिक उड्डयन), झारखंड को पत्र लिखा है। वहीं, सांसद ने नौकरशाह पर उनके काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस प्रमुख को पत्र भी लिखा है। आईएएस अधिकारी पर निशाना साधते हुए दुबे ने ट्वीट भी किया।
Hon’ble MP Sir,
Thank you for the advice. I will read more on this.
Never imagined that, Inside DGCA certified Airport’s, most sensitive and high security area – ATC, children and supporters can gain access.
Regards. https://t.co/aYjbKBOT7J
— Manjunath Bhajantri IAS (@mbhajantri) September 2, 2022
निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद आईएएस अधिकारी ने पलटवार करते हुए पूछा कि सूर्यास्त के बाद चार्टर्ड विमान ने कैसे उड़ान भरी जबकि हवाई अड्डे पर रात के संचालन की अनुमति नहीं है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि कैसे सांसद, उनके बेटे और अन्य लोग उच्च सुरक्षा वाले एटीसी इलाके में घुस गए।
झामुमो ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या उन्हें एयरपोर्ट पर हंगामा करने का जिम्मा सौंपा गया है? झामुमो ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विमानन नियामक डीजीसीए से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें