---विज्ञापन---

प्रदेश

नए साल से पहले दिल्ली वालों के लिए गुडन्यूज, 30 साल बाद फिर सड़कों पर दिखेंगी डबल डेकर बस, जानिए क्या है नया?

Delhi News: डबल डेकर बसों के स्वागत के लिए दिल्ली एक बार फिर तैयार है. 30 साल बाद लोग फिर एक बार डबर डेकर बसों में ट्रेवल कर सकेंगे. इन बसों में मॉर्डन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इनमें और क्या कुछ खास है, कितना किराया है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 13, 2025 14:10
Delhi Double Decker Bus
Credit: Social Media

Delhi Double Decker Bus: 30 साल बाद दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर डबल डेकर बस कमबैक करने वाली हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज ही अलग होगा. नई डेकर बसें कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. ये बसें इलेक्ट्रिक और बेहद खूबसूरत डिजाइन में तैयार की गई हैं. इन्हें अशोक लेलैंड ने एक CSR पहल के तहत बनाया है. बस में 60 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है. इसकी ऊंचाई 4.75 मीटर है और इसके बाहरी हिस्से पर दिल्ली के लैंडमार्क की शानदार तस्वीरें बनी हैं. बस के टॉप डेक से यात्रियों को दिल्ली बेहद खूबसूरत नजर आएगी. बड़ों के लिए बस का किराया 500 रुपये और 6 से 12 साल के बच्चों के लिए बस का किराया 300 रुपये तय किया गया है.

ये भी पढ़ें: सांस लेने लायक नहीं रही दिल्ली, 400 के पार पहुंचा AQI, सर्दी में धुंध नहीं, स्मॉग से ढकी राजधानी

---विज्ञापन---

दिल्ली दर्शन करवाएगी डबल डेकर बसें

इससे पहले 1989 तक राजधानी की सड़कों पर डबल डेकर बसें आमतौर पर नजर आती थीं, अब एक बार फिर डबल डेकर बस नए स्टाइल में बतौर टूरिज्म बस बनकर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. ये बस यात्रियों को दिल्ली की सैर करवाएगी. सफर की शुरुआत प्रधानमंत्री म्यूजियम से होगी, जिसके बाद बस भारत मंडपम, नेशनल वॉर मेमोरियल, नया संसद भवन, दिल्ली हाट जैसी मशहूर जगहों पर भी लेकर जाएगी. बस में एक गाइड भी मौजूद रहेगा जो हर इमारत से जुड़ी दिलचस्प कहानियां टूरिस्टों को बताएगा.

जब ‘सुविधा बस’ थी दिल्ली की जान

कभी DTC की ‘सुविधा बस’ के नाम से जानी जाने वाली डबल-डेकर बसें दिल्ली की जान थीं। 1970 से लेकर 1989 तक लाल रंग की दो मंजिला बसें बच्चों और बड़ों दोनों की जिंदगी का अहम हिस्सा थीं. ऊपर वाले डेक पर बैठकर यात्रा करना सभी को रोमांचित करता था. लेकिन बढ़ते वक्त के साथ इन बसों को मेनटेन करना मुश्किल होता जा रहा था. इन बसों की मरम्मत में काफी खर्चा आता था. ऐसे ही कई वजहों के कारण धीरे-धीरे ये बसें ओझल ही हो गईं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिसंबर में भी क्यों नहीं ठिठुर रही दिल्ली? क्या है वजह,जानिए कब करवट ले सकता है मौसम?

First published on: Dec 13, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.