Very Poor Air Quality in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में जहरीली होती हवा के चलते गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल बसों-ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हवा की गुणवत्ता बहुत निम्न ‘स्तर’ पर पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP-3) के तहत दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंध लागू किए गए हैं। एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अपने आदेश में कहा कि अत्यधिक प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है। 2 नवंबर, 2023 को सुबह 10 बजे से दिल्ली का AQI तेजी से बढ़ रहा है और शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 392 दर्ज किया गया। इसके अलावा, शाम 5 बजे दिल्ली का औसत AQI था 402 जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण और बढ़ने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में जहरीली होती हवा को लेकर ग्रैप-3 गाइडलाइन आ गई है इसमें क्या निर्देश दिए गए हैं यहां पढ़ें…
GRAP-III kicks in as air quality worsens in Delhi, ban imposed on construction activities
---विज्ञापन---Read @ANI story | https://t.co/Z2LFMVAXtj#DelhiAirPollution #pollution #Delhi pic.twitter.com/CEMG7tLXkh
— ANI Digital (@ani_digital) November 2, 2023
---विज्ञापन---
ग्रैप-3 गाइडलाइन में क्या है?
1. सड़कों की मशीनीकृत/वैक्यूम-आधारित सफाई को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
2. व्यस्ततम सड़कों और धूल भरे रास्ते पर दैनिक पानी का छिड़काव करें और कूड़ी लैंडफिल में एकत्रित धूल का उचित निपटान सुनिश्चित करना।
3. निजी वाहनों से कम यात्रा करें और सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करें।
4. दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लागू की गई है। हालांकि इसमें कुछ पिरयोजनाओं को छूट दी गई है।
5. दिल्ली-एनसीआर में स्टोन क्रशरों का संचालन बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
6. एनसीआर में सभी खनन और इससे संबंधित गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।
7. दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से आने वाले डीजल वाले 4 पहिया वाहनों के संचालन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।
8. दिल्ली- एनसीआर और जीएनसीटीडी में जहरीली हवा के कारण सरकारें पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने पर निर्णय ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Air Quality: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, नोएडा में AQI 274 दर्ज