---विज्ञापन---

MCD में आकर अगले 5 सालों में दिल्ली को बनाएंंगे दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाओं में जनता का प्यार उमड़ रहा है। गुरुवार को आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नुक्कड़ सभाओं को मिला जनता का जबरदस्त समर्थन इसका उदाहरण है, जहां नुक्कड़ सभाएं महासभा में तब्दील हो गईं। गुरुवार शाम मनीष […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 24, 2022 20:24
Share :

नई दिल्ली: दिल्ली MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाओं में जनता का प्यार उमड़ रहा है। गुरुवार को आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नुक्कड़ सभाओं को मिला जनता का जबरदस्त समर्थन इसका उदाहरण है, जहां नुक्कड़ सभाएं महासभा में तब्दील हो गईं।

गुरुवार शाम मनीष सिसोदिया ने आदर्श नगर, वजीरपुर और मॉडल टाउन के सभी 9 वार्डो में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में जनसंवाद किया और पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा के कुशासन से जनता जिन परेशानियों को झेल रही हैं उन्हें जाना।

---विज्ञापन---

मंत्री सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा के नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाये और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुने|

मंत्री सिसोदिया ने कहा कि ’आप’ का विज़न- एमसीडी में आकर अगले 5 सालों में दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाना है, वहीं भाजपा का विज़न ये है कि अगर एमसीडी में आये तो कूड़े के पहाड़ों को और ऊंचा करेंगे।

---विज्ञापन---

जनता के काम रोकेंगे और सुबह-शाम केजरीवाल को गाली देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की राजधानी को बस कूड़ा-कूड़ा किया, भाजपा एमसीडी में जो पिछले 15 सालों में जो नहीं कर सकी उसे हम 5 साल में कर दिखायेंगे।

दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता कूड़े के पहाड़ के साथ सेल्फी लेकर रख ले। 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से ये कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने वाले हैं।

अरविन्द केजरीवाल जी के पास दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का ब्लू-प्रिंट है| इसलिए अबकी बार दिल्ली से कूड़ा और एमसीडी से भाजपा को हटाने के लिए जनता एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाएगी और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी|

मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जब जनता भाजपा के नेताओं से सवाल करती है कि पिछले 15 सालों में भाजपा ने एमसीडी में क्या किया तो उनके नेता बोलते है हमने केजरीवाल जी को 1000 गालियां दीं। जनता ने पूछा कि अगले 5 सालों में क्या करोगे तो भाजपा के नेता बोलते है कि अगले 5 साल भी केजरीवाल जी को गालियां देंगे, फिर जनता ने पूछा कि हमारे काम कौन करवाएगा? दिल्ली का कूड़ा साफ़ कौन करवाएगा तो भाजपा वाले बोलते है वो तो केजरीवाल को ही आता है।

उन्होंने आगे कहा कि जब जनता के काम करने अरविन्द केजरीवाल जी को आते हैं, उनके पास ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का, पूरी दिल्ली को साफ़-सुथरा बनाने का ब्लू-प्रिंट है तो जनता इस बार एमसीडी में केजरीवाल जी कि सरकार ही बनवाएगी, क्योंकि जनता ऐसे लोगों को चुनेगी जो उनके काम करवाए न कि जो 24 घंटे अरविन्द केजरीवाल जी को गालियां दे और जनता के काम रुकवाए।

भाजपा के काम पूछने पर जनता ने एक स्वर में जबाव दिया ‘जीरो’

नुक्कड़ सभा में जब जनता से केजरीवाल जी द्वारा किया गया एक काम पूछा गया तो जनता ने 10 काम गिनवा दिए| लेकिन जब मनीष सिसोदिया ने उनसे पूछा कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से भाजपा ने क्या किया तो जनता ने एक स्वर में जबाव दिया ‘जीरो’।

लोगों ने कहा कि भाजपा ने 15 सालों में उन्हें धोखा देने के अलावा और कुछ नहीं किया। इसलिए जनता अबकी बार भाजपा को उसकी 15 साल की नाकामी का पूरा जबाव देने के लिए तैयार है| इस बार दिल्ली के लोग एमसीडी में झाड़ू चलाकर दिल्ली से भाजपा और उसके कूड़े दोनों का सफाया कर देगी|

दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल जी को एक मौका दिया तो केजरीवाल जी ने अपने सारे वादे निभाए| दूसरी ओर भाजपा शासित एमसीडी की प्रमुख और प्राथमिक जिम्मेदारी दिल्ली की साफ़-सफाई करना, कूड़ा साफ़ करना था लेकिन भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई और पूरी दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया|

उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र 7 सालों में पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बनवाए, शानदार अस्पताल बनवाए, फ्री और 24 घंटे बिजली दी और एक ईमानदार सरकार के रूप में अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाई|

अब जनता एमसीडी में भी अपने सारे काम करवाने के लिए ‘आप’ को मौका देगी| अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने एक ईमानदार सरकार के रूप में अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाई, इसलिए अबकी बार जनता एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार लाने की तैयारी में है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार आना तय है| इसलिए अपने वार्ड से जनता केजरीवाल जी के पार्षद को ही चुने यदि किसी और पार्टी का पार्षद बना तो वो सिर्फ जनता के काम रुकवाएगा|

 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से ख़त्म होने वाले हैं ये कूड़े के पहाड़

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी के 15 सालों के अपने शासन में पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया| कुल मिलाकर दिल्ली में आसमान छूते कूड़े के 3 पहाड़ ही पिछले 15 सालों में भाजपा की एमसीडी की उपलब्धि है| लेकिन अब दिल्ली से कूड़ा और कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने वाले है।

उन्होंने कहा कि जनता कूड़े के पहाड़ के साथ सेल्फी लेकर रख ले क्योंकि 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से धीरे-धीरे ये कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने वाले है। 7 दिसम्बर के बाद एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनने के बाद इन कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का काम शुरू कर दिया जायेगा| अरविन्द केजरीवाल जी ने इसका पूरा ब्लू-प्रिंट बनाकर तैयार रखा है|

भाजपा ने लेंटर माफिया से साफ़ की लोगों की जेबें

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का अम्बार लगा हुआ है पर भाजपा वालों का उस तरफ ध्यान नहीं जाता| लेकिन जब एक आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई से अपना घर बना रहा होता है तो भाजपा एमसीडी के लोग वहां तुरंत पहुँच जाते है और हर लेंटर के लिए वसूली करते है। आम आदमी की मेहनत की कमाई को लूटते है| उन्होंने कहा कि पार्किंग चार्ज आदि के नाम पर भाजपा की एमसीडी ने व्यापारियों से लाखों-करोडो रूपये वसूले लेकिन आज तक उन्हें पार्किंग की सुविधाएँ नहीं दी|

MCD वाले करते हैं वसूली

सिसोदिया ने कहा कि जनता एमसीडी में भाजपा के वसूली माफियाओं से त्रस्त है| कोई आम आदमी एक दूकान खोलता है तो उसकी दुकान पर ग्राहक के आने से पहले एमसीडी के लोग वसूली करने पहुंच जाते हैं| लेकिन जनता ने अब बस ठान लिया है, इस बार इन माफियाओं को ख़त्म करने के लिए वो एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी।

भाजपा ने देश की राजधानी को कूड़ा-कूड़ा किया

सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद शर्म और दुःख कि बात है कि देश की राजधानी दिल्ली को भाजपा ने अपने नाकामी की वजह से कूड़ा-कूड़ा कर दिया है| इनकी वजह से आज दिल्ली की गलियों-सड़कों पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ है| शहर को देख कर ऐसा लगता ही नही है की यहाँ नगर निगम जैसी कोई अथॉरिटी है।

इसलिए इस बार नगर निगम को ठीक करने की जिम्मेदारी दिल्ली की जनता की है जो अपने वोट के दम पर एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी और जो काम भाजपा से पिछले 15 सालों में नहीं हुआ उसे मात्र 5 साल में करके दिखाएगी और दिल्ली को साफ़-सुथरा सुंदर बनाएगी|

MCD में भी केजरीवाल जी की सरकार तो पार्षद भी केजरीवाल जी का हो

सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली में ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ की गूंज चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार तो है ही, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनना तय है। लेकिन ऐसा न हो जाए कि नगर निगम में केजरीवाल जी की सरकार हो और किसी इलाके में भाजपा का पार्षद बन जाये।

ऐसा हुआ तो वो केवल लड़ता रहेगा, जनता के काम रुकवाएगा| केजरीवाल जी काम करवाएंगे, साफ़-सफाई करवाएंगे, सड़के-गलियां बनवायेंगे, पार्कों को ठीक करवाएंगे, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलवाएंगे और भाजपा का पार्षद सारे काम रुकवाकर केवल लड़ता रहेगा|

आम आदमी पार्टी का पार्षद जनता के सारे काम करवाएगा| खूब अच्छे से सफाई करवाएगा, गलियां बनवायेगा लेकिन यदि किसी और पार्टी का पार्षद बनेगा तो वो 24 घंटे सिर्फ जनता के काम रुकवाएगा और केवल और केवल अरविन्द केजरीवाल जी से लड़ने का काम करेगा।

इसलिए जनता लड़ाई-झगडे करने वाले, जनता के काम को रोकने वाले लोगों को रोकने के लिए एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को ही वोट दे| दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार है और आपके क्षेत्र में भी केजरीवाल जी का पार्षद होगा तो आपके सारे काम होंगे|

सिसोदिया ने अपील करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल जी की सरकार तो बनवा ही रही है लेकिन हरेक व्यक्ति ये सुनिश्चित करे कि उनके इलाके में पार्षद भी केजरीवाल जी का ही हो| क्योंकि गलती से किसी वार्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वो सिर्फ जनता के काम रुकवाएगा| एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बनने जा रही है ये तय है लेकिन हर वार्ड में जनता को सुनिश्चित करना है कि केजरीवाल जी की सरकार में उनके वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद ही बने|

मनीष सिसोदिया ने इन वार्डों में की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं 

-आजादपुर
-आदर्श नगर
-धीरपुर
-अशोक विहार
-केशव पुरम
-वजीरपुर
-संगम पार्क
-मॉडल टाउन
-कमला नगर

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 24, 2022 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें