Weather Updates : बंगाल की खाड़ी से उठा शक्तिशाली तूफान मिचौंग का असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के साथ कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। यह तूफान आज देश के दोनों साउथ स्टेट के तट से टकरा जाएगा। इससे पहले अभी दोनों राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसकी वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बूंदाबांदी और मध्य बारिश हो रही है। अगर देश की राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो यहां हल्का कोहरा के साथ इस सप्ताह मौसम साफ रहेगा। साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी से लोगों को वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली है। वायु गुणवत्ता इंडेक्स में भी सुधार हुआ है, लेकिन एक्यूआई अभी भी खराब श्रेणी में है। वहीं, घने कोहने के साथ सुबह और शाम के वक्त अधिक सर्दी रहेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम और न्यूनतम पारा क्रमश: 25 डिग्री और 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :Cyclone Michaung: 205 ट्रेन..70 फ्लाइट कैंसिल..5 की मौत, तमिलनाडु में भारी तबाही; आज आंध्र में टकराएगा
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from Shantipath, shot at 7:00 am) pic.twitter.com/4NDEtvdOuu
— ANI (@ANI) December 5, 2023
दिल्ली में AQI की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 340, अशोक विहार में एक्यूआई 315, ITO दिल्ली में एक्यूआई 307, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 332 है।
The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 340, in Ashok Vihar at 315, in ITO Delhi at 307, in Jahangirpuri at 332 pic.twitter.com/nShhi6YSrc
— ANI (@ANI) December 5, 2023
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
यूपी में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में सोमवार को बादल बरसे और मंगलवार को भी बारिश होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के चलते सर्दी भी बढ़ गई है। अगर पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 5 से 7 दिसंबर को बरसात होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं, जबकि कई जिलों में बारिश हुई है।