---विज्ञापन---

Cyclone Michaung: आंध्र के तट से टकराया तूफान, 90 की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, 8 जिलों में रेड अलर्ट

Cyclone Michaung Update: साइक्लोन मिचौंग से तमिलनाडु के पांच जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। चैन्नई से लगे पांच जिलों में सरकार ने 4 दिनों का पब्लिक हाॅलीडे घोषित कर दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 5, 2023 14:43
Share :
Cyclone Michaung Update
Cyclone Michaung Update

Cyclone Michaung Update: तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन मिचैंग आंध्रप्रदेश पहुंच गया है। यह तूफान 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठा था। मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे आंध्र के नेल्लोर तट से टकरा गया। फिलहाल हवाएं 90 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। तूफान का अगले 3 घंटे तक असर रहेगा। साइक्लोन को लेकर आंध्र में हाई अलर्ट है। सरकार ने तिरुपति, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिमी गोदावरी और काकीनाडा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 5-5 टीमें तैनात की गई है।

तमिलनाडु में तीन दिन तक भारी बारिश के बाद मंगलवार को बारिश में कमी आई। चैन्नई पूरी तरह पानी-पानी हो चुका है। अब तक बारिश से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। चैन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 16 घंटे बाद एक बार फिर ऑपरेशनल हो गया है। बता दें कि पानी भरने के बाद 70 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई थी।

---विज्ञापन---

उधर तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री की मानें तो चैन्नई में 70-80 साल बाद पहली बार ऐसी बारिश हुई है।

---विज्ञापन---

तूफान से आम जन-जीवन प्रभावित

वहीं तूफान के कारण अब तक 204 ट्रेनें और 70 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात की गई है। उधर सेना की 12 मद्रास युनिट ने मुगलिवक्कम और मनापक्कम इलाके से 500 लोगों को निकाला है। वहीं कोस्टगार्ड और नेवी को स्टैंड बाय पर रखा गया है।

तमिलनाडु सरकार ने मिचौंगतूफान को देखते हुए 4 जिलों में पब्लिक हाॅलीडे घोषित कर दिया है। चैन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, और तिरुवल्लूर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी जगह अवकाश घोषित कर दिया गया है। सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को वर्क फ्राॅम होम कराने की अपील की है।

एयरपोर्ट बंद, 70 उड़ानें बेंगलुरु डायवर्ट

बारिश के कारण चैन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भर गया। यहां का रनवे भी पानी में डूब गया। इसकी वजह से एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने इसे मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया है। चैन्नई आने वाली उड़ानों को बेंगलुरु डायवर्ट किया जा रहा है। 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई है।

मौसम विभाग की मानें तो चैन्नई में सोमवार को कम बारिश हुई। वहीं मंगलवार और बुधवार को भी कम बारिश की संभावना है। वहीं रिहायशी इलाकों में 5 फीट पानी भर गया। जिसके बाद चैन्नई के पेरुंगलथुर में सड़क पर एक मगरमच्छ घूमता दिखा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 05, 2023 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें