---विज्ञापन---

दिल्ली

दो पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, 100 मीटर तक बोनट पर घसीटा; कार सवार की दबंगई का वीडियो वायरल

Delhi Crime News: दिल्ली में कार चालक की लापरवाही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार चालक पहले रेड सिग्नल तोड़ता है? उसके बाद भी आरोपी नहीं रुकता और पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर भागने की कोशिश करता है। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Nov 3, 2024 18:38
Delhi Crime News

Delhi Crime: दिल्ली में एक कार चालक ने दबंगई दिखाते हुए पहले तो रेड सिग्नल तोड़ा। उसके बाद पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटकाकर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर नीचे गिर गए। बाद में आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। सोशल मीडिया पर दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी चालक ने दोनों पुलिसकर्मियों को बोनट पर लगभग 100 मीटर तक घसीटा। बताया जा रहा है कि मामला दक्षिणी दिल्ली के बेर सराय इलाके का है। जहां शनिवार शाम को साढ़े 7 बजे एएसआई प्रमोद और हेड कॉन्स्टेबल शैलेश चौहान इलाके से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। अचानक एक कार ने रेड सिग्नल क्रॉस किया। इसके बाद दोनों की नजर उस कार पर पड़ी।

यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे थे दो दरोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक; एक थप्पड़ ने कैसे बिगाड़ा पूरा खेल?

---विज्ञापन---

पुलिसकर्मियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने कार धीमी कर दी। फिर अचानक कार की गति तेज कर दी। जैसे ही कार आगे बढ़ी, वाहन के सामने आए पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। ड्राइवर ने कार को नहीं रोका तो पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। ड्राइवर ने लगभग पुलिसवालों को 100 मीटर तक बोनट पर घसीटा। जिसके बाद कार रुकी तो पुलिसकर्मी अचानक नीचे गिर गए। फिर चालक दूसरी दिशा में कार को तेजी से दौड़ाकर फरार हो गया। वहीं, पुलिसकर्मियों को नीचे गिरने के बाद चोटें लगीं। जिनको पुलिस ने इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया है।

कार का नंबर पुलिस को मिला

कार चालक के भागने के बाद पुलिस कर्मचारी एसआई हरि राम को सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि पीसीआर दोनों कर्मियों को अस्पताल ले जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर पुलिस के पास है। कार चालक ने लालबत्ती क्रॉस की थी। लेकिन इशारा करने के बाद भी वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि कार का नंबर किसके नाम रजिस्टर्ड है?

यह भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

First published on: Nov 03, 2024 06:38 PM

संबंधित खबरें