---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में 18 घंटे तक नहीं आएगा पानी, कौन से इलाके होंगे प्रभावित? जानें टाइमिंग से लेकर सबकुछ

Water Crisis In Delhi : अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। राजधानी में बुधवार को जल संकट रहने वाला है। कई इलाकों में 18 घंटे तक वाटर की सप्लाई बाधित रहेगी। इसे लेकर जल बोर्ड ने घोषणा की है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Oct 15, 2024 22:49
Water Crisis
Water Crisis (File Photo)

Water Crisis In Delhi : देश की राजधानी में बुधवार को जल संकट रहेगा। दिल्ली में 18 घंटे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। किन इलाकों पर इसका असर पड़ेगा और सप्लाई बाधित की टाइमिंग क्या है? इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने जानकारी दी है।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

---विज्ञापन---

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि रखरखाव कार्यों की वजह से दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह 10 बजे से 18 घंटे तक पानी नहीं आएगा। प्रभावित इलाकों में बवाना गांव एवं पड़ोसी कॉलोनियां, सुल्तानपुर डबास गांव, पूठ खुर्द गांव, बरवाला गांव, माजरा डबास गांव, चांदपुर गांव, वार्ड 35 कंझावला और वार्ड 36 रानी खेड़ा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र एवं उनके आसपास के ईलाके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ेगा जल संकट, VIP इलाकों में भी दिन में एक बार आएगा पानी; NDMC का लेटेस्ट अपडेट

---विज्ञापन---

क्यों वाटर सप्लाई रहेगी बाधित?

1000 मिमी व्यास वाली बवाना पाइपलाइन पर इंटरकनेक्शन कार्य होने के चलते वाटर की सप्लाई बाधित रहेगी। ये पाइपलाइन बवाना जल संयंत्र (WTP) से निकलती है। जल बोर्ड ने बताया कि इंटरकनेक्शन कार्य के चलते बवाना क्षेत्र के कमांड क्षेत्रों में 16 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लेकर 17 अक्टूबर की सुबह 4 बजे तक यानी 18 घंटे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली जल संकट क्या है? बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग; सरकारों के बीच छिड़ा ‘वॉटर वॉर’

दिल्लीवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

ऐसे में दिल्लीवासियों को सलाह है कि वे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले से ही पर्याप्त पानी जमा कर लें और वाटर सप्लाई बाधित के दौरान पानी का उपयोग संभलकर करें। लोगों की सहायता के लिए डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अनुरोध करने पर पानी के टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे।

First published on: Oct 15, 2024 10:47 PM

संबंधित खबरें