---विज्ञापन---

दिल्ली

हनुमान जयंती पर देशभर में 200 से ज्यादा शोभा यात्राएं निकालेंगी विश्व हिंदू परिषद

हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों में 200 से ज्यादा शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जयंती के उपलक्ष्य पर युवाओं को रामभक्ति, देशसेवा और सामाजिक जागरूकता से जोड़ने के लिए किया जाता है।

Updated: Apr 12, 2025 11:28
hanuman-jayanti
hanuman-jayanti

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद ने देशभर में बड़ा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करने की घोषणा की है। परिषद के अनुसार, इस वर्ष बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और भारत के विभिन्न राज्यों में 200 से अधिक शोभा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान जयंती पर विशाल झांकियां भी निकाली जाएंगी

बता दें कि दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन होने वाला है। विहिप के मुताबिक ये शोभा यात्राएं धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निकाली जाएंगी। इन आयोजनों में हनुमान चालीसा, भजन संध्या, अखाड़ों का प्रदर्शन और भगवा पताकाओं से सजी विशाल झांकियां शामिल होंगी, जो भगवान बजरंग बली की वीरता और भक्ति का प्रतीक होंगी।

---विज्ञापन---

शोभा यात्रा पर विशेष सुरक्षा

हनुमान जयंती पर प्रत्येक शोभा यात्रा में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन से समन्वय किया गया है। विभिन्न राज्यों के पुलिस विभागों को पहले से सूचित किया गया है ताकि किसी प्रकार की अफवाह या अव्यवस्था से बचा जा सके। विहिप के अनुसार, यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण, सांस्कृतिक और भक्ति-प्रधान रहेगा।

बजरंग दल के संयोजक ने बताया कि युवाओं को रामभक्ति, देशसेवा और सामाजिक जागरूकता से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजनों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन शोभा यात्राओं के माध्यम से “सनातन संस्कृति” का जन-जन तक प्रचार और प्रसार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी शोभा यात्रा

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी इस वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। यह वही क्षेत्र है, जहाँ 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थीं। उस समय 8 पुलिसकर्मी और कई श्रद्धालु घायल हुए थे।

 

First published on: Apr 12, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें