---विज्ञापन---

दिल्ली

अनुराग ठाकुर का बयान-पहले जैन, फिर सिसोदिया; अब संजय सिंह के बाद अगला कौन? केजरीवाल परेशान

Anurag thakur target delhi chief minister arvind kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अभी शराब घोटाले का सरगना बाहर है। लेकिन जांच चल रही है, उसका भी नंबर आएगा। केजरीवाल हंसी का पात्र बन […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2023 12:47
Anurag Thakur, Arvind Kejriwal
आम आदमी पार्टी क्या अकेले लड़ेगी पांच राज्यों में चुनाव।

Anurag thakur target delhi chief minister arvind kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी के निशाने पर हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अभी शराब घोटाले का सरगना बाहर है। लेकिन जांच चल रही है, उसका भी नंबर आएगा। केजरीवाल हंसी का पात्र बन गए हैं। उनके चेहरे पर स्ट्रेस दिख रहा है। इनके पूर्व डिप्टी सीएम, हेल्थ मिनिस्टर फिलहाल सलाखों के पीछे हैं, जो खुद भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाकर यहां आए थे।

पंजाब में भी इनकी पार्टी के मिनिस्टर को दो महीने में रिजाइन करना पड़ा। ठाकुर ने कहा कि जिसको भी केजरीवाल ने ईमानदार बताया है, वह सलाखों के पीछे है। अब सरगना भी जांच के कारण लंबे समय तक आजाद नहीं रह सकता। सत्येंद्र जैन और सिसोदिया जेल में हैं। जल्द संजय जाएंगे, लेकिन अगला नंबर किसका है, इसके बारे में जल्द मीडिया में सामने आ जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-प्रेम कहानी का ‘खूनी’ अंत; शादीशुदा प्रेमिका कहती थी-मुझसे शादी करो, हद पार हुई तो बेटे के सामने काटी गर्दन

संजय सिंह को जब से गिरफ्तार किया गया है। तब से वे तीसरे आप नेता हैं, जो जेल जाने वाले हैं। उनके घर पर रेड के बाद कुछ नहीं मिला। इस प्रकार का दावा घंटों की जांच के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया है। लेकिन ईडी ने आप सांसद को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली लिकर केस में ये गिरफ्तारी हुई है। फरवरी से मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन भी अरेस्ट हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

गौरव भाटिया ने केजरीवाल को बताया था किंगपिन

भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल को घोटाले का किंगपिन बताया था। भाटिया ने केजरी को चुनौती दी थी कि वे कहें कि उन्होंने 32 लाख रुपये नहीं लिए हैं। जो आरोपी दिनेश अरोड़ा ने दावा किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मामले की जांच में केजरीवाल भी अरेस्ट होंगे। जल्द ही सुर्खियों में केजरीवाल छाएंगे। सिसोदिया और संजय सिंह से ध्यान हट जाएगा।

First published on: Oct 05, 2023 12:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.