Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यहां आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है। जिससे चंद मिनटों का सफर तय करने में लोगों को घंटों तक लग जाते हैं। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
इन सड़कों से करें परहेज, यहां देखें लाइव अपडेट…
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है। जिसमें आपको एनसीआर के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
Delhi Traffic Live Updates:
सुबह 9:30 बजे-पूर्वी दिल्ली में दल्लुपुरा से कोंडली जाते हुए जाम लगा हुआ है। यूईआर और कापसहेड़ा पर जाम लगा है। मंगोलपुरी फ्लाईओवर ब्रिज तक जाम है। यहां वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। एनएच 48 दिल्ली से गुरुग्राम जाते हुए ट्रैफिक स्लो है। धौलाकुआं से रंगपुरी के बीच जाम है। यहां 15 मिनट का वेटिंग टाइम है।
Heavy Jam at dallu pura to kondli
---विज्ञापन---Even that this bus moved to wrong side , which makes its almost closer for other way @dtptraffic@TransportDelhi pic.twitter.com/HR7cY7XGn6
— NAMAN MAHESHWARI (@NAMANMA09521869) February 20, 2023
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायासत हेल्पलाइन नंबर-9971009001