Delhi Traffic Live Update: दिल्ली में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम रहता है, जिससे चंद मिनटों का सफर घंटों का हो जाता है। सड़कों पर वाहनों की कतारें रहती हैं। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने में मदद के लिए News 24 आपको दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक की पल-पल अपडेट देगा।
घर से सुबह ऑफिस निकलते या सड़क पर वाहन लेकर निकलने से पहले अगर आपको अपने गंतव्य तक जाने के रास्ते का ट्रैफिक का हाल मिल जाए तो आप न केवल जाम से बच सकते हैं। मार्ग डायवर्ट कर जाम से बच भी सकते हैं। इसी को देखते हुए न्यूज 24 एक मुहिम चालू कर रहा है, जिसमें आपको NCR के पलपल का अपडेट देखने को मिलेगा।
और पढ़िए –सिंगापुर से दिल्ली लौटे लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार ने की बात
Delhi Traffic Live Updates:
दोपहर 1ः30 बजे: नितिन जैन ने ट्वीट करते हुए बताया कि ई-रिक्शा के कारण नोएडा से दल्लूपुरा तक बहुत अधिक भीड़ रहती है। सड़क के दोनों ओर कहीं पर भी ई-रिक्शा रूक जाते हैं और रेड लाइट पर जाम लग जाता है। कृपया यातायात की स्थिति को संभालने के लिए पीक आॅवर्स के दौरान कम से कम एक काॅन्स्टेबल नियुक्त करें।
और पढ़िए –PM Modi In Dausa: पहले बदला रैली का स्थान और अब पोस्टरों से गायब किरोड़ी लाल की फोटो, जानें पूरी खबर
@dtptraffic There is too much congestion on Noida Mod towards New Kondli and from Noida to Dallupura due to Erichshaw waiting and RTV.
Both stop anywhere and lead to jam at Red Light. Kindly appoint one constable atleast during peak hours to manage the situation.— Nitin Jain🇮🇳 (@nitin1jain2000) February 12, 2023
सुबह 8 बजे: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आज रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सद्भावना सम्मेलन के मद्देनजर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक इन सड़कों/चौराहों पर यातायात बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
Traffic Advisory
In view of Jamiat Ulama-i-Hind's Sadbhawana Conference on 12.02.2023 at Ramlila Ground from 9 AM to 8 PM, traffic restrictions/diversions will be effective in certain roads/stretches from 8 AM onwards.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/4F4c5GO5Ap
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 11, 2023
दिल्ली में आज यानि 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह के कारण सुबह 8 बजे से इन मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी।
Traffic Advisory
Maharshi Dayanand Saraswati Ji's 200th birth anniversary celebrations will be held on 12.02.2023 at I.G. stadium.
Traffic restrictions/diversions will be effective in certain roads/stretches from 8 AM onwards.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/joJhYpG1X2
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 11, 2023
जानें कितनी विकराल है समस्या
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दिल्ली जाम के मामले में दुनिया के बड़े शहरों में 11वां स्थान पर है। यहां शाम के समय करीब 77% और सुबह के समय औसतन 53% प्रतिशत सड़कों जाम रहती हैं। यहां जाम का कारण अवैध पार्किंग, खराब सड़कें, मॉनसूनी बारिश, वाहन खराब होना आदि है।
यहां करें शिकायत
दिल्ली: ट्विटर हैंडल @dtptraffic, 24×7 Control Room : +91-11-25844444,1095
नोएडा: ट्विटर हैंडल @noidatraffic, यातायात हेल्पलाइन नंबर-9971009001
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By