---विज्ञापन---

दिल्ली

क्या है TOD पॉलिसी? जो दिल्ली में होगी लागू, मंत्री खट्टर बोले- लैंड कॉस्ट के साथ पॉल्यूशन भी होगा कम

Delhi News: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही एक ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) नीति को अंतिम रूप देकर लागू किया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 21, 2025 23:45
Delhi News, Delhi Latest News, Capital, Manohar Lal Khattar, Delhi Metro, Metro Expansion, TOD Policy, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा समाचार, राजधानी, मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली मेट्रो, मेट्रो विस्तार, TOD पॉलिसी
प्रतीकात्मक फोटो

Delhi News: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही एक ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) नीति को अंतिम रूप देकर लागू किया जाएगा. इस पॉलिसी का उद्देश्य राजधानी की सड़कों पर यातायात को कम करना, बहुमंजिला इमारतों को बढ़ावा देना और शहरी विकास के साथ सार्वजनिक परिवहन को एकीकृत करके सभी सामर्थ्य को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि यह व्यापक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार से सड़क पर भीड़भाड़ को कम करने और सार्वजनिक परिवहन को ओर बेहतर बनाने के लिए एक रणनीतिक कदम है. हरियाणा में हमने ये पॉलिसी लागू कर दी है.

मेट्रो के पास हाई राइज बिल्डिंग बनाने की योजना

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस पॉलिसी के तहत जहां मेट्रो की सुविधा हो गई है, वहां हाई राइज बिल्डिंग बनाने की योजना है. जिससे लोग आने-जाने के लिए मेट्रो का अधिक इस्तेमाल करेंगे और सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा. हरियाणा में हमने ये पॉलिसी लागू कर दी गई है. जल्द ही राजधानी दिल्ली में भी इस पॉलिसी को लागू किया जाएगा. इस पॉलिसी से दिल्ली की लैंड कॉस्ट में भी कमी आएगी और पॉल्यूशन भी कम होगा.

---विज्ञापन---

मेट्रो विस्तार में 3 सालों में यूएस को पीछे छोड़गा भारत

इस दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साल 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहार ने एक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया था. अब देश में बढ़ते-बढ़ते 24 शहरों में मेट्रो पहुंच चुकी है और पांच शहर ऐसे हैं जिनमें नई मेट्रो लाइन स्थापित होने जा रही है. देश में आज 1062 किलोमीटर का एरिया मेट्रो से कवर हो रहा हैं. इसके अलावा 955 किलोमीटर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन साल में हमारा देश मेट्रो के मामले में यूएस को पीछे छोड़ देगा.

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम-फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा नया नमो भारत कॉरिडोर, डीपीआर तैयार करने की प्लानिंग शुरू

---विज्ञापन---
First published on: Sep 21, 2025 11:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.