---विज्ञापन---

Delhi Assembly Elections 2025: अपनी पार्टी में थे ‘साइड लाइन’, पाला बदलते ही मिला टिकट

Delhi Assembly Elections 2025: आप ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर सीट से टिकट दिया है। इससे पहले वह बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 10, 2024 17:28
Share :

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 फरवरी में होंगे, इससे पहले राजधानी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। बीजेपी, आप और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने वोट बैंक को साधने में जुटी है। इसके लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन, उम्मीदवारों की घोषणा और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दबदबा रखने वाले नेताओं का दलबदल चालू है। इस बीच आप और AIMIM पार्टी ने अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।

इनमें कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो अपनी पार्टी में तो ‘साइड लाइन’ थे लेकिन पाला बदलते ही उन्हें दूसरी पार्टी ने टिकट दे दी है। इस सब से आखिरी समय में विधानसभा में सक्रिय हुए इन ‘पैराशूट’ उम्मीदवारों का वहां के लोकल कार्यकर्ता विरोध भी कर रहे हैं। अब देखना ये होगा की ये नए उम्मीदवार अपनी नई पार्टी के लिए सीट जीत पाते हैं या उनका नुकसान?

---विज्ञापन---

जेल में बंद ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगों का आरोप

1
इस लिस्ट में पहला नाम है ताहिर हुसैन, कभी आप के निगम पार्षद रहे ताहिर इन दिनों दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी की ज्वाइन की है और पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें फरवरी 2022 पर मुस्तफाबाद विधानसभा चुनाव में दंगे हुए थे, उस समय ताहिर आप पार्टी से निगम पार्षद थे।

दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

2
आप ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर सीट से टिकट दिया है। बीते दिनों ही बिट्टू आप में शामिल हुए हैं। इससे पहले वह बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हैं। वह कांग्रेस से दो बार विधायक भी रहे हैं, लेकिन पार्टी में तवज्जो न मिलने पर बीजेपी में चले गए थे।

क्या प्रवेश रत्न को टिकट है राजकुमार आनंद का बदला?

3 बीते दिनों बीजेपी नेता प्रवेश रत्न आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। जिन्हें आप ने पटेल नगर से चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट से पहले आप के कैबिनेट मंत्री और नेता राजकुमार आनंद विधायक थे, जिन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए थे।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की सीट बदलने के पीछे क्या है ‘खेला’? जानें समीकरण

आप से शाहदरा के सीटिंग MLA ने लिया राजनीति से सन्यास

4 आप ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया है। पिछले चुनाव में शंटी इस सीट से बीजेपी से चुनाव लड़े थे लेकिन आप के रामनिवास गोयल से हार गए थे। शंटी इससे पहले निगम पार्षद भी रहे चुके हैं और कोरोना के समय में लोगों की मदद करने के लिए वह काफी सुर्खियों में रहे थे।

पिता, पत्नी समेत आप में शामिल हुए जुबैर अहमद

5 आप ने सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद को प्रत्याशी बनाया है, बता दें जुबैर कांग्रेस नेता और पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे हैं। जुबैर की पत्नी कांग्रेस से निगम पार्षद है। बीते दिनों की वह अपने पिता और पत्नी के साथ आप में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: क्या ‘आप’ पर लगे दाग को धो पाएंगे ये उम्मीदवार? या BJP मारेगी ‘बाजी’

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 10, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें