---विज्ञापन---

Swiss Woman Murder Case: हत्या से 4 दिन पहले गुरप्रीत ने खरीदा था चेन और ताला, मोबाइल से खुलेगा मर्डर मिस्ट्री का राज

Swiss woman murder mystery: दिल्ली के तिलक नगर में हुई स्विस महिला की हत्या के मामले में निरंतर खुलासे हो रहे हैं। आरोपी गुरप्रीत ने पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर को अंजाम दिया था। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मोबाइल को जांच के दायरे में ले चुकी है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 23, 2023 09:12
Share :
Delhi Murder Case, Swiss Woman Murder Case

Swiss woman murder mystery: दिल्ली के तिलक नगर में हुई स्विस महिला की हत्या के मामले में पुलिस सावधानी से कदम बढ़ा रही है। आरोपी गुरप्रीत ने हत्या के बाद शव को सेंट्रो कार में छिपाया था। वह खुद नैनो कार से ड्राइव करता रहा। महिला लीना बर्जर स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख की रहने वाली थी। जिसका मर्डर 16 अक्टूबर को आरोपी ने किया था। पुलिस की ओर से बताया गया है कि हत्या का सीन रिक्रिएट किया जाएगा। आरोपी ने जहां-जहां से कार गुजारी, उन सभी रूट्स की मैपिंग की जाएगी।

बार-बार आरोपी बदल रहा है बयान

आरोपी ने मर्डर विष्णु गार्डन के शाहपुरा खत्ता के पास किए जाने की बात कबूल कर ली है। आरोपी लीना को होटल से लेकर आया था। आरोपी ने लीना को काला जादू दिखाने के बहाने चेन से बांध दिया था। इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस फिलहाल आरोपी गुरप्रीत के फोन की जांच भी करेगी। पुलिस को शक है कि वारदात में उसके साथ कोई और भी शामिल था। क्योंकि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। जिससे शक बढ़ता जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-हैकिंग या बड़ी सुरक्षा चूक! कैसे ONLINE प्रकाशित हो गया ब्रिटिश पीएम का मोबाइल नंबर?

आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी। पुलिस उसके करीबी लोगों पर भी नजर रख रही है। गुरप्रीत से अभी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी समेत लीना के तीन फोन जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे हैं। आरोपी की ईमेल आईडी और वाट्सएप चैटिंग को भी खंगाला जा रहा है। आरोपी ने वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर इलाके में महिला की हत्या को अंजाम दिया था। जनकपुरी निवासी गुरप्रीत 30 साल का है। जो 29 साल की लीना से शादी करना चाहता था।

---विज्ञापन---

कार में ले जाकर आरोपी ने फेंक दिया था शव

लेकिन आरोपी को शक था कि उसकी किसी अन्य युवक से दोस्ती है। जिसके बाद उसने ज्यूरिख से महिला को भारत बुलाया था। जिसके बाद महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। जिसे पीड़िता ने ठुकरा दिया था। गुस्से में आए आरोपी ने महिला को मारने की प्लानिंग कर रखी थी। जिसके बाद गला घोंटकर मार दिया। इसके बाद आरोपी ने शव को कार में ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस कई सीसीटीवी चेक करने के बाद उस तक पहुंच गई थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 23, 2023 09:12 AM
संबंधित खबरें