Swati Maliwal Crying at Hanuman Temple: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद कमबैक किया है। चुनाव के परिणाम को लेकर सभी बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। आज फिर से स्वाति मालीवाल खबरों में हैं, क्योंकि आज वह कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में पहुंची और पूजा-अर्चना की। इस दौरान वह काफी भावुक दिखाई दीं, उनकी आंखें नम दिखीं। इस दौरान उन्होंने अपनी आपबीती भी सुनाई।
#WATCH | Delhi | Rajya Sabha MP Swati Maliwal offers prayers at Hanuman Temple, Connaught Place pic.twitter.com/oUrAVQmoVy
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 9, 2025
‘बुराई का सच्चाई के सामने झुकना तय’
PTI से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि पिछला एक साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ और सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की है। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी है। मेरा मानना है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, आखिर में उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है। आज भगवान की कृपा से ही हम जिंदा हैं। सच्चाई के लिए लड़ पा रहे हैं। हमारे सामने वालों के पास बहुत ताकत है, बहुत पैसा है, अधिकार है और मैंने अकेले ही लड़ाई लड़ी है। भगवान मेरे साथ हैं और आगे भी मेरे साथ रहेंगे… बुराई में इतनी ताकत नहीं होती कि वो सच्चाई को झुका सके।
VIDEO | Delhi: “… We faced several difficulties and it was only God who stood by us. I could fight for truth because of God’s blessings. The one who is in front has a lot of power and money but truth always wins,” says Rajya Sabha MP Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) as she visits… pic.twitter.com/oyzZPNBBYM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
VIDEO | “I am getting emotional. I am proud of the work my daughter is doing. God will always be there for her. I have trust in God,” says Sangita Maliwal, Swati Maliwal’s mother.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/HTBoPyD9XX
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
क्या बोलीं स्वाति मालीवाल की मां?
हनुमान मंदिर से पूजा कर लौटते हुए स्वाति मालीवाल की मां संगीता मालीवाल ने कहा कि मैं भावुक हो रही हूं। मुझे अपनी बेटी के काम पर गर्व है। भगवान हमेशा उसके साथ रहेंगे। मुझे भगवान पर भरोसा है।