---विज्ञापन---

दिल्ली

New Delhi Railway Station Stamped: ‘एक घंटे तक करते रहे जान बचाने की कोशिश’, स्टेशन पर बहन की दर्दनाक मौत के बाद छलका भाई का दर्द

New Delhi Railway Station Stamped : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मृतक महिला के भाई ने बताया कि आधे घंटे बाद बहन मिली तो उसकी मौत हो चुकी थी। एक घंटे तक हम उसे बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 16, 2025 08:40

New Delhi Railway Station Stamped : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। मृतकों के परिजनों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वह बता रहे हैं कि घटना कैसे घटित हुई और कैसे लोगों की जान गई। इस भगदड़ में अपनी बहन को खो चुके एक शख्स ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक उसे कोई मदद नहीं मिल पाई।

समाचार एजेंसी ANI को दिए एक बयान में मृतक महिला के भाई ने कहा कि हम 12 लोग महाकुंभ जा रहे थे। रात को साढ़े दस बजे के आसपास ट्रेन थी लेकिन हम प्लेटफॉर्म तक पहुंच ही नहीं पाए। सीढ़ियों पर ही मौत हो गई। पीछे से भीड़ आई और लोग सीढ़ियों पर ही गिर पड़े। भीड़ बहुत ज्यादा थी, लोग उसी के नीचे दब गए।

---विज्ञापन---

शख्स ने बताया कि मेरे परिवार के दो से तीन लोग भीड़ में फंस गए थे, दो लोगों को तो निकाल लिया लेकिन मेरी बहन आधे घंटे बाद मिली और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हमने उसे एक घंटे तक CPR देने की कोशिश की। इतनी देर तक कोई मदद नहीं मिली। हम पटरी पार करते हुए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।


पीड़ित का कहना है कि करीब डेढ़ घंटे तक उसमें जान वापस लाने की कोशिश करते रहे लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। वहां कोई प्रशासन या पुलिस से जुड़े लोग नहीं थे। शख्स ने अंत में सरकार से यही मांग की कि जो मेरे घट गया वो किसी और के साथ ना घटित हो।

First published on: Feb 16, 2025 08:40 AM

संबंधित खबरें