---विज्ञापन---

कहां हैं केंद्रीय मंत्री…? दिल्ली की ‘जहरीली हवा’ को लेकर केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर साधा निशाना

Air Pollution in Delhi-NCR Latest Update: दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 3, 2023 12:27
Share :
Air Pollution in Delhi-NCR Latest Update, Latest AQI in Delhi NCR, Air Pollution, AAP Govt, BJP, Gopal Rai
Photo Credit: ANI

Air Pollution in Delhi-NCR Latest Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। इसी बीच एक नया अपडेट सामने आया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

दिल्ली-NCR की स्थिति गंभीर प्लस कैटेगरी में पहुंची

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कहां हैं? बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह गंभीर प्लस श्रेणी में आ गई है। ये प्रदूषण की एक ऐसी कैटेगरी है जिसमें ट्रकों, कमर्शियल चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाते हुए इमरजेंसी उपाय शुरू किए जा रहे हैं।

ऐसे समझें AQI की गणित

शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा माना जाता है। 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर और 500 से ऊपर यह खतरनाक स्थिति होती है। दिल्ली के जहांगीरपुरी और औद्योगिक क्षेत्र से न्यूज एजेंसी एएनआई ने ताजा ड्रोन फुटेज लिए हैं। बताया गया है कि ये फुटेज सुबह 11.10 बजे का है। शहर को धुंध की मोटी चादर ने ढक लिया है।

यह भी पढ़ेंः Smog और Fog, दोनों बिल्कुल अलग? स्मॉग हेल्थ के लिए ‘जहर’; कैसे करें बचाव जान लें?

पिछले 24 घंटे में दिल्ली की ये रही स्थिति

दिल्ली का AQI गंभीर हो चुका है, वैज्ञानिकों ने हवा की गुणवत्ता में और ज्यादा गिरावट की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गुरुवार रात 10 बजे AQI गिरकर 422 पर पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे खराब स्तर है। AQI बुधवार को 364, मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 था। बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 03, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें